बाड़मेर में दलित अत्याचारों के विरुद्ध में धरना स्थल पर उमड़ी भीड़
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पिछले 12 दिन से चल रहे एससीएसटी एकता मंच के बैनर तले धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पीड़ित और जिले के सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचे. कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम 15 सूत्री मांगो का ज्ञापन सौंपा और कार्यवाई की मांग की. कलेक्टर बाड़मेर ने एएसपी बाड़मेर को तत्काल जायज मांगों को पर कार्यवाई के निर्देश दिये.
Barmer : बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पिछले 12 दिन से चल रहे एससीएसटी एकता मंच के बैनर तले धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पीड़ित और जिले के सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचे. कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम 15 सूत्री मांगो का ज्ञापन सौंपा और कार्यवाई की मांग की. कलेक्टर बाड़मेर ने एएसपी बाड़मेर को तत्काल जायज मांगों को पर कार्यवाई के निर्देश दिये. वहीं कलेक्टर चेंबर के आगे बड़ी संख्या में लोगों मे नीचे बैठकर विरोध जताया.
एकता मंच के अध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने बताया की कलेक्टर साहब के निर्देश पर ए एस पी के साथ शिलशिलेवार मांग पत्र पर विचार करने पर एडिशनल एसपी ने संबंधित थाने के थानेदारों को जुर्म प्रमाणित वाले प्रकरणों में मुजरिमों को गिरफ्तार करने के साथ, जांच अधिकारियों से भी कई प्रकरणों में रिपोर्ट ली और तत्काल प्रकरणों को निस्तारित करने को कहा.
यह भी पढ़ें : लोहावट के जाटावास में हुई चोरी का खुलासा, एक युवक गिरफ्तार
ज्ञापन देने में प्रतिनिधि मंडल में शिक्षाविद डॉक्टर एमआर गढवीर, मूलाराम मेघवाल, मूलनिवासी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताराराम मैना, धर्माराम पंवार, सवाई राम मेघवाल, भूराराम भील,एसएम दौलतराम बालवा, पांचाराम पुनड़, मूलाराम पुनड़, भीखाराम ब्रजवाल, मानाराम कडेला, सागराम तालसर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. मेघवाल ने बताया की यहां धरने पर प्रतिदिन नए पीड़ित लोग अपनी फरियाद लेकर आ रहे है,.
अभी बारिश होने पर एससीएसटी वर्ग की खातेदारी भूमियों पर अतिक्रमण सहित अन्य मारपीट, महिला अत्याचार की घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. जो चिता के साथ शासन और प्रशासन की विफलता को दर्शाता है. एकता मंच के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी की अगर सरकार ने हमारी ज्यादा परीक्षा लेने की कोशिश की तो इसके नतीजे सरकार को भुगतने होंगे.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें