बाड़मेर: शहर की नेहरू नगर स्थित खत्री हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल पर मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई,  जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी में मच गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद सिविल डिफेंस व नगर परिषद की 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भारतीय सेना के जवान व फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शॉर्ट सर्किट से लगी आग


जानकारी के अनुसार, नेहरू नगर स्थित खत्री हॉस्पिटल पिछले दो-तीन वर्षों से बंद था और तीसरी मंजिल पर पढ़ाई करने वाले स्कूली बच्चे रह रहे थे और मंगलवार सुबह अचानक ही शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और हॉस्पिटल से धुएं के गुबार उठने लगे जिसके बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और हॉस्पिटल में लगे फायर सेफ्टी सिस्टम से भी आग बुझाने का प्रयास शुरू किया मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों व रास्ते से गुजर रहे भारतीय सेना के जवान ने सीढ़ी से तीसरी मंजिल पर जाकर आग पर काबू पाया.


जिसके बाद स्थानीय लोगों ने भारतीय सेना के जवान का हौसला अफजाई का भारत माता व वंदे मातरम के नारे लगाए.आग की सूचना के बाद बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन भाजपा नेत्री प्रियंका चौधरी उपखंड अधिकारी समुद्र सिंह भाटी व कोतवाली थानाधिकारी गंगाराम खावा भी मौके पर पहुंचे आगजनी की घटना की जानकारी ली.


किसी प्रकार की जानहानि की खबर नहीं


भारतीय सेना के जवान ने बताया कि मैं छुट्टी पर घर आया हुआ था और आज बाजार की तरफ जा रहा था तो मैंने देखा कि हॉस्पिटल में आग लगी है तो तुरंत यहां पहुंचकर सीढ़ी की सहायता से फायर ब्रिगेड गाड़ी से पानी का होज लेकर ऊपर चढ़ा और आग पर काबू पाकर मैंने मां भारती की सेवा में अपने कर्तव्य का पालन किया।बाड़मेर उपखंड अधिकारी समुद्र सिंह ने बताया कि हॉस्पिटल कुछ समय से बंद था और जैसे ही सूचना मिली फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है. नुकसान के आंकलन के बारे में जायजा लिया जा रहा है समय पर आग पर काबू पा लेने से किसी भी प्रकार की कोई इस आगजनी में जनहानि नहीं हुई है.