Gudamalani: बाड़मेर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सिणधरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 प्रकरणों में वांछित और ₹500 का इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार, आरोपी 14 मार्च की रात्रि को हाईवे पेट्रोल पंप से तेल भरवाकर पैसे नहीं देकर भाग गया था, जिसमें पेट्रोल पंप संचालक ने सिणधरी थाने में मामला दर्ज करवाया था और आरोपी हथियार सप्लाई के प्रकरण मे वांछित मुख्य आरोपी हरीश उर्फ हनुमानराम पुत्र जसाराम जाति जाट उम्र 20 साल निवासी सारणो की ढाणी खारकी बेरी पुलिस थाना आरजीटी वांछित चल रहा था. उसको गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है. 


यह भी पढे़ं-  Udaipur Murder Case: उदयपुर मर्डर पर CM अशोक गहलोत की लोगों से बड़ी अपील


दोनों प्रकरणों में वांछित अपराधी हरीश उर्फ हनुमानराम पुत्र जसाराम जाति जाट उम्र 20 साल निवासी सारणो की ढाणी खारकी बेरी पुलिस थाना आरजीटी की तलाष करने के बावजूद भी नहीं मिलने पर अपराधी को 500 रुपये का ईनामी और भगौड़ा करवाया. अपराधी की सघन तलाश की जा रही थी.


पुलिस ने सूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से अपराधी हनुमानराम निवासी सारणो की ढाणी खारकी बेरी पुलिस थाना आरजीटी को थाना हल्का क्षेत्र आरजीटी से दस्तयाब कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है. पुलिस अब आरोपी से दोनों ही मामलों में गहन पूछताछ कर रही है.


यह भी पढ़ें- Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल के परिजनों को 31 लाख के मुआवजे का ऐलान, आज होगा पोस्टमार्टम


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.