Hanuman beniwal attack on Sachin Pilot: नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चाओं में रहते हैं. हनुमान बेनीवाल कब क्या बयान दे जाए, कोई नहीं जानता. बाड़मेर के बायतू में सचिन पायलट को लेकर बेनीवाल ने कहा कि पायलट गुर्जरों के साथ भी धोखा किया है.


पायलट गुर्जरों के साथ भी धोखा किया- हनुमान बेनीवाल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नागौर सांसद ने आगे कहा कि सचिन पायलट इस बयान के बाद मेरे से नाराज होंगे लेकिन सच्चाई यही है कि हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सचिन पायलट से मेरी अच्छी दोस्ती थी लेकिन वे सड़कों पर नहीं बैठते. गुर्जर आंदोलन हुआ तो लोगों ने कहा कि कर्नल किरोड़ी ​बैंसला अलग अंदोलन करें. पायलट से लोगों ने कहा आप भी अंदोलन करो. आगे आए तो पकड़ लिया उनको. फिर सेंट्रल जेल गये तो उन्हें लगा कि मेरे लिए सोने के लिए गद्दे और एसी की व्यवस्था होगी तो उन्हें बैरेक में बिठा दिया.


ये भी पढ़ें- वसुंधरा राजे का प्रदेश सरकार पर निशाना, बोलीं- राजस्थान में चारों तरफ लूट का माहौल


गुर्जरों को सोया छोड़कर दिल्ली भाग गये पायलट - हनुमान बेनीवाल


फिर वहां सोने के लिए रात को कंबल आये ओढ़ने के लिए. वहां लोगों ने उनसे कहा तू इतना गोरा चिट्टा आदमी है यहां मोटे- मोटे मच्छर है यहां क्या कर रहा है. मच्छर कांटेंगे बड़े बड़े. जैसे ही दो चार मच्छर आये तो जल्दी से भाग कर बोले वसुंधरा आंटी मुझे यहां से निकालो. मेरा मन नहीं लग रहा यहां और रात को ही दिल्ली चले गये. इसके बाद वहां मौजूद लोगों से कहा समझ गये आप लोग सचिन पायलट को. उन गुर्जरों को सोया छोड़कर दिल्ली भाग गये पायलट साहब. मेरे से नाराज होंगे इस बयान के बाद. मैनें इसलिए ये बयान दे रहा हूं कि मैंने देखी है ये हालत. लड़ाई हर कोई नहीं लड़ सकता है.


लड़ाई हर कोई नहीं लड़ सकता है- हनुमान बेनीवाल


गुर्जर आंदोलन को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल का ये सचिन पायलट के खिलाफ ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गुर्जरों के हक में खड़े होने की बात को लेकर सचिन पायलट पर लगाये गंभीर आरोप का जबाव क्या आता है देखने वाली बात होगी.