Barmer: राजस्थान में एक बार फिर आरपीएससी  द्वारा आयोजित द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर आउट होने का मामला सामने आने के बाद भाजपा गहलोत सरकार पर हमलावर होती जा रही है और पेपर आउट के बाद आरपीएससी द्वारा परीक्षा रद्द करने के बाद केंद्रीय कृषि कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा और कांग्रेस सरकार के मंत्रियों व नेताओं कभी पेपर लीक मामले में हाथ होने का आरोप लगाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि गहलोत सरकार सत्ता में आने के बाद हर परीक्षा का पेपर आउट हो रहा है जो सालों से रात दिन एक कर परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के साथ धोखा हो रहा है.


कैलाश चौधरी ने कहा कि राजस्थान में जंगलराज है प्रदेश में अब ना तो युवा सुरक्षित बचे हैं और ना ही महिलाएं सुरक्षित है  प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत पूरा ध्यान नही दे पा रहे हैं वह अपनी कुर्सी बचाने में जुटे हुए हैं उसी का नतीजा है कि आज हर भर्ती परीक्षा का पेपर आउट हो रहा है और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है .


मंत्री कैलाश चौधरी CM पर आरोप लगाते हुए कहा की अगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पाक साफ है और राजस्थान के युवाओं की जरा सी भी फिक्र है तो उन्हें तत्काल इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखना चाहिए ताकि इस पेपर लीक मामले में कौन-कौन गिरोह शामिल है जिसका पूरा पर्दाफाश हो सके . 


यह भी पढ़ें - हनुमान बेनीवाल के खिलाफ क्यों खड़े हो रहे है हरीश चौधरी, गहलोत से नाराजगी की ये है वजह