Barmer News: सर्दी के मौसम में गुड़ और तिल से बनी चीजों को खाया जाता है क्योंकि ये दोनों ही तासीर में गर्म होते हैं. बाजारों में सर्दी आते ही तिल और गुड़ बनी चीजें बिकने लगती है. वहीं, सबसे ज्यादा तिल के बनी चीजें सर्दी में पसंद की जाती है. खासतौर पर ठंड के मौसम में सैलानी की डिमांड अधिक हो जाती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान के बाड़मेर जिले में सर्दी आते ही तिल और गुड़ की चीजों की बिक्री बढ़ जाती है. सर्दी के दो महीने में मिलने वाली सैलानी लोगों को खूब पसंद आती है, जिसे आप घर में बना सकते हैं. इसमे आप काजू, बादाम, किशमिश और खसखस डालकर इसका स्वाद बढ़ा सकते हैं. ये मिठाई सबसे ज्यादा बाड़मेर-जैसलमेर में बिकती है. 


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश का अलर्ट! सर्द हवाओं से छूट रही धूजणी


सैलानी बनाने के लिए तिल का आधा पीसकर इसमें काजू, बादाम, गुड़ डाला जाता है. ये तासीर में काफी गर्म होती है, जिसकी वजह से इसे सर्दी के मौसम में काफी पसंद किया जाता है. इसी वजह से सर्दी के मौसम में तिल का व्यापार ज्यादा होता है. सैलानी 260 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकती है. सैलानी को राजस्थान के लोग सर्दी के मौसम में शौक से खाते हैं. 


गुड़ और मेवे से बनी सैलानी इतनी स्वादिष्ट होती है, मिनटों में बिक जाती है. इसके अलावा इस मौसम में तिल से बने कई तरह आइटमों की बिक्री खूब होती है, जिन्हें लोग चाव से खाते हैं.  सर्दी के मौसम में नाश्ता, लंच और डिनर में लोग गर्म तासीर वाली चीजों की अधिक मांग करते हैं. 


बता दें कि सर्दी के मौसम ही मकर संक्रांति का त्यौहार आता है. इस दिन भारत के कई राज्यों में तिल और गुड़ से बनी खास मिठाइयां बनाई और खाई जाती है. नए साल 2024 में मकर संक्रांति का पर्व इस बार 14 जनवरी को नहीं बल्कि 15 जनवरी को मनाया जाएगा. 


यह भी पढ़ेंः राजस्थान में यहां भगवान को चढ़ाया जाता हैं 'काला सोना', बनते हैं तस्करों के बिजनेस पार्टनर