Barmer: थार महोत्सव व निरोगी राजस्थान कार्यक्रम के तहत सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भामाशाह तन सिंह चौहान परिवार की ओर से बाड़मेर मैराथन का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में युवाओं बुजुर्गों को महिलाओं ने दौड़ लगाकर स्वस्थ और फिट रहने का संदेश दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाड़मेर मैराथन दौड़ में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली 8 वर्षीय वसुंधरा चौधरी 76 वर्षीय सेवानिवृत्त कमांडेंट अचला राम चौधरी मैराथन में आकर्षण का केंद्र रहे जिन्होंने युवाओं के साथ एक ही रफ्तार में दौड़ लगाकर मैराथन को पूरा किया.वसुंधरा चौधरी ने महिला वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया.


मैराथन में भाग लेने के लिए सुबह 6:00 बजे से ही चौहटन चौराहे पर युवाओं की भारी भीड़ मैराथन शुरू होने का इंतजार करती नजर आई, जहां पर बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु व जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने पहले महिलाओं की मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.


उसके बाद युवाओं की भीड़ को हरी झंडी दिखाकर मैराथन का शुभारंभ किया साथ ही जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने भी युवाओं का हौसला अफजाई करने के लिए इस मैराथन में भाग लेकर दौड़ लगाई.


बाड़मेर शहर की चौहटन चौराहा अंबेडकर सर्किल से शुरू हुई 6 किलोमीटर की मैराथन दौड़ बाड़मेर सर्किट हाउस आकर समाप्त हुई जिसमें आर्मी एयरफोर्स सीमा सुरक्षा बल पुलिस सहित हजारों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया मैराथन दौड़ में पुरुष वर्ग में धावक दीपाराम ने प्रथम स्थान हासिल किया.


वहीं, महिला वर्ग में हिमाद्री रावत ने अपना प्रथम स्थान हासिल किया जिनको अतिथियों ने भामाशाह तन सिंह चौहान परिवार की ओर से नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. 


इस दौरान कार्यक्रम में जिला कलेक्टर लोकबंधु,जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद, ग्रेफ कमांडिंग ऑफिसर प्रवीण मैनन सहित आर्मी,स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे वही मैराथन दौड़ को लेकर भी बाड़मेर पुलिस की ओर से माकूल यातायात प्रबंध कर यातायात को नेशनल हाईवे एक तरफ डायवर्ट कर इस मैराथन को सफल बनाया.


ये भी पढ़ें- कुंभ, मिथुन और मीन के साथ इन राशियों पर आज होगी धन की बरसात, जानें राशिफल