Barmer: सरहदी बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र के मिठीसर गांव में विवाहिता ने अपने पीहर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतका के भाई घमडाराम जाट ने महिला थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया कि उसके बहनोई मांगाराम ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे, जिसकी वजह से उसकी बहन पीहर आई हुई थी. यहां पर जस्साराम ने दुष्कर्म के लिए परेशान किया, जिससे आहत होकर उसकी बहन ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: Gold Silver Price: चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर, जानिए नए भाव


बताया जा रहा है कि मृतका जेती देवी का 11 माह पूर्व ही विवाह हुआ था. महिला थाना सब इंस्पेक्टर किशनाराम के मुताबिक मृतका के भाई की रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्म करने का दबाव बनाने वाले जस्साराम के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्ररेरित करने का मामला दर्ज किया गया है. वहीं, मृतका के पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल महिला सेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं.