Pachpadra, Barmer: बालोतरा के पास जसोल धाम में श्री खेतलाजी की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव और श्री सवाईसिंहजी, श्री लालबन्नासा, श्री बायोसा और श्री भेरूजी मन्दिर के प्रथम वार्षिक बरसी महोत्सव के पांच दिवसीय कार्यक्रम का आगाज शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ हुआ. जूना अखाड़ा अंतराष्ट्रीय प्रवक्ता और दुधेश्वर मठ गाजियाबाद महंत नारायण गिरी महाराज, वरिया मंहत गणेश पूरी महाराज के पावन सानिध्य में कलश यात्रा में 108 बालिकाएं कलश लेकर शामिल हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भालू झूमरी ने दिया बच्चे को जन्म, उमड़े पर्यटक


मन्दिर प्रबंधन कमेटी सदस्य फतेहसिंह ने बताया कि श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान जसोल धाम की और से पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव और प्रथम वार्षिक बरसी कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सुबह 10 बजे निकली कलश यात्रा श्री राणी भटियाणी मन्दिर से रवाना होकर, मुख्य बस स्टैंड, आजाद चौक, जोशियों का वास, प्रजापतों का वास, बड़ला चौक, होली चौक, तालाब रोड होते हुए श्री नर्बदेश्वर तालाब पहुंची. 


जंहा कलश पूजन के साथ प्राचीन बेरी के पवित्र जल को कलश में भरा गया और नर्बदेश्वर महादेव मठ (तालाब) में महंत संध्यापुरीजी के सानिध्य में मंत्रोचर के साथ विधि-विधान से जलाभिषेक किया गया. उसके बाद मंगल गीतों के साथ कलश यात्रा मन्दिर के लिए रवाना हुई. कलश यात्रा नर्बदेश्वर तालाब से होली चौक, अरिहंत विद्यालय, मुख्य बस स्टैंड होते हुए पुनः मन्दिर प्रांगण पहुंची. जंहा देव प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ हुआ.


यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय बजरंग दल की मांग- श्रद्धा मर्डर जैसे मामलों और लव जिहाद के खिलाफ बने कानून


शुभ मुहूर्त में विधि-विधान से मन्दिर संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल के हाथों मण्डप पूजा करते हुए कलश स्थापना चारों वेदो के ज्ञाता प्रमुख पण्डितो द्वारा करवाई गई. साथ ही प्रथम दिवस को मंडप प्रवेश, कलशपूजनम, गणपतिपूजनम, योगिनीपूजनम, वास्तुपूजनम, खेतरपालपूजनम, सूर्याधि नवग्रह पूजनम के उपरांत सर्वतु भद्रमण्डल में सभी आवाहित देवी-देवताओं का सोड्सउपचार से वेदिक मंत्रो द्वारा पूजन उसके पश्चात खेतलाजी मूर्ति का पूजन व मूर्ति को जलाधिभाव में रखा गया. विद्वान पंडितो में आचार्य श्रीरामकोटेश्वर शर्मा,श्री वेंकटकृष्ण शर्मा,तोयराज उपाध्याय,नीतेश त्रिपाठी,मनोहरलाल अवस्थी, दीपक भट्ट,अमित शर्मा,दीपांकर पाण्डे द्वारा पूजन किया गया.


यह भी पढ़ें- कॉलेज में कार्यालय आवंटित ना होने पर छात्राओं ने प्रिंसिपल ऑफिस में जड़ दिया ताला


इस दौरान हरिश्चंद्र सिंह जसोल, गजेंद्र सिंह जसोल, दीपसिंह, मांगूसिंह, भगवानसिंह, स्वरूपसिंह  जागसा, गुलाबसिंह डंडाली, शोभ सिंह, जोग सिंह, रणवीर सिंह, लाल सिंह, गणपतसिंह, शैतानसिंह  असाड़ा, भगवानसिंह, ईश्वर सिंह थानमल्लीनाथ, भीमसिंह, प्रवीणसिंह टापरा,  मुलतान माली, राजेश भाई पंजाबी, जितेन्द्र सिंह डंडाली, सहित बड़ी संख्या श्रद्धालु मौजूद रहे.