बाड़मेर: कोविड स्वास्थ्य सहायकों को संविदा कैडर में शामिल कर नियमित करने की मांग को लेकर लगातार सीएचए का प्रदर्शन जारी है. सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिले के सैकड़ों की संख्या में सीएचए बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचे और कलेक्ट्रेट के आगे स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फूंकने के दौरान पुलिस के साथ झड़प हो गई और पुलिस ने कोविड-19 स्वास्थ्य सहायकों को कलेक्ट्रेट के आगे पुतला फूंकने नहीं दिया और स्वास्थ्य सहायकों पुतला छीन लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 मिनट तक चली थी की नोकझोंक के बाद स्वास्थ्य सहायकों ने पुलिस से पुतला वापस लिया और कलेक्ट्रेट गेट से दूर जाकर स्वास्थ्य मंत्री का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर स्वास्थ्य सहायकों को संविदा कैडर में शामिल कर नियमितीकरण की मांग की.


गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना के समय राज्य सरकार ने घर घर दवाइयां वितरित करने, मरीजों का डाटा इकट्ठा करने के लिए कोविड स्वास्थ्य सहायकों की भर्ती की थी. इधर कोविड खत्म हो गया तो सरकार ने इनकी सेवाएं समाप्त कर दी. सरकार के इस फैसले के विरोध में स्वास्थ्य सहायक आंदाेलन पर उतर आए.स्वास्थ्य सहायकों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने नियमित करने की घोषणा की थी लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं जिसको लेकर कोविड स्वास्थ्य सहायकों में आक्रोश का माहौल है.