उमराह जाने वाले जायरीनों को राष्ट्रीय ध्वज भेंट कर मांगी मुल्क की तरक्की की दुआ
Barmer News: पवित्र सफर उमराह की यात्रा के लिए जायरीनों का काफिला रवाना हुआ. इससे पहले स्थानीय पीर अहमदशाह जिलानी दरगाह शरीफ हॉल में स्नेहमीलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान मुस्लिम युवा कमेटी द्वारा जायरीनों को राष्ट्रीय ध्वज भेंट कर मुल्क की तरक्की की दुआएं मांगीं.
Barmer: बाड़मेर जिले से पवित्र सफर उमराह की यात्रा के लिये जायरीनों का काफिला रवाना हुआ. रवाना होने से पूर्व स्थानीय पीर अहमदशाह जिलानी दरगाह शरीफ हॉल में स्नेहमीलन कार्यक्रम आयोजित किया गया.वहीं मुस्लिम युवा कमेटी द्वारा जायरीनों को राष्ट्रीय ध्वज भेंट कर मुल्क की तरक्की, खुशहाली, आपसी भाई चारा और साम्प्रदायिक सौहार्द की मक्का जियारत के दौरान दुआओं के लिए गुजारिश की.
इस दौरान कई मोमीन भाईयों व बहिनों ने जायरीनों को गले मिलकर मुबारकबाद पेश करते हुए जबरदस्त गुलपोशी की.कार्यक्रम का आयोजन शोहदाए कर्बला कमेटी, मुस्लिम युवा कमेटी और मोमीन ब्रदर्स मंच के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. इस अवसर पर जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना हाजी लाल मोहम्मद सिद्दीकी ने कहा कि हर मोमीन के दिल में मदीना की याद बस्ती है.हर कोई दुआ मांगता रहता है कि या इलाही दिखा दे वो मदीना कैसी बस्ती है, जहां रात दिन मौला तेरी रहमत बरसती है.सिद्दीकी ने कहा कि मक्का मदीना की तड़फ दिल में लिए मदीना वही जा रहे है जिन्हें मुस्तफा ने बुलाया है.
शोहदाये कर्बला कमेटी ने किया जायरीनों का इस्तकबाल इस अवसर पर कमेटी के शाहिद कुरेशी, इकबाल मोहम्मद सिपाही, अम्मू मिस्त्री, अवेश रजा ने उमराह शरीफ जाने वाले जायरीन अजहरूदीन कुरेशी, आसिफ कुरेशी व अमन को साल ओढ़ाकर व गुलपोशी कर मुबारकबाद पेश की.वहीं पेश इमाम हाजी मौलाना लाल मोहम्मद सिद्दीकी, मोलाना शेर मोहम्मद व साईं कासम शाह ने साफा पहनाकर सम्मान किया.
मुस्लिम युवा कमेटी ने किया जबरदस्त स्वागत पवित्र सफर उमरा काफिला पर मोमीन युवाओं द्वारा जबरदस्त नारेबाजी करते हुए पुष्प वर्षा की गई.वहीं उमराह के लिए जा रहे जायरीनों का हाजी दीन मोहम्मद, पेंटर इकबाल, भूटा खान जुनेजा, अवेशरजा, युवा कमेटी सदर अबरार मोहम्मद, इनायत भाई नोहड़ी, बहादुर शाह कोटवाल, मोचार खान, कमरुद्दीन कुरेशी, इलमदीन मिस्त्री, हाजी शेर मोहम्मद कुरेशी, शाह मोहम्मद, दोस्त अली, बरकत खान आरिसर, हारून भाई कोटवाल, रफीक मोहम्मद, इमरान खान गौरी, शाह मोहम्मद कोटवाल, शौकत शेख, मुख्तियार भाई, जाकिर नियारगर इत्यादि मुस्लिम भाईयों ने मुसाफा कर गुलपोशी की.वहीं इस दौरान दरगाह पर सैकड़ों की तादात में खुदा की बारगाह में मुल्क की तरक्की, अमनो अमान, आपसी भाई चारा, सामाजिक सद्भाव की दुआएं की गई.