बाड़मेर के चौहटन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अन्य जगह शिफ्ट करने के विरोध में ग्रामीण उतरे सड़कों पर
Barmer news: राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन कस्बे में संचालित सीएचसी को 4 किमी दूर शिफ्टिंग करने को लेकर मंगलवार को सैकड़ों लोगों ने जन संघर्ष समिति के बैनर तले रैल्ली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
Barmer news: राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन कस्बे में संचालित सीएचसी को 4 किमी दूर शिफ्टिंग करने को लेकर मंगलवार को सैकड़ों लोगों ने जन संघर्ष समिति के बैनर तले रैल्ली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. चौहटन जन संघर्ष समिति के आव्हान पर जन स्वास्थ्य एवं जनहित के मामले को लेकर आयोजित रैल्ली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
लोगों ने विधायक पदमाराम मेघवाल की मनमानी एवं चौहटन कस्बे के साथ भेदभाव पूर्ण रवैये के विरोध में नारेबाजी करते हुए मुख्य बाजार में रैल्ली निकाली तथा आक्रोश जताया. रैली में शामिल लोगों ने उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी चौहटन सूरजभान विश्नोई को ज्ञापन सौपा. जनसंघर्ष समिति चौहटन द्वारा एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में सीएचसी के नए भवन का उदघाटन रोकने एवं कस्बे की सीएचसी को यथा स्थान संचालन करने की मांग की गई.
यह भी पढ़े- Rajasthan Politics: सनातन धर्म मामले में गजेंद्र सिंह का भाषण हुआ वायरल, ओवैसी ने मंत्री पर उठाए सवाल
उन्होंने नवनिर्मित सीएचसी के भवन का उद्घाटन रोकने एवं मौजूदा सीएचसी को यथा स्थान चौहटन कस्बे में संचालित करने की मांग की.संघर्ष समिति के लोगों ने बताया कि ट्रोमा सेंटर का भवन बनाने जानकारी देकर सीएचसी का निर्माण कर आमजन को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने अब भी भी किसी जनप्रतिनिधि या अधिकारी द्वारा भवन का उदघाटन करने पर काले झंडे दिखाकर विरोध एवं धरना प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी. जन संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित रैल्ली में सैकड़ों प्रबुद्धजन, व्यापार मंडल, युवा एवं आम महिला पुरुषों ने रैल्ली में शिरकत की.
इस दौरान रूपसिंह राठोड़, सुरताराम मेगवाल, मेघाराम गढ़वीर,भवरलाल डोसी,देवीलाल चौधरी,खेतसिंह घोनिया, ईशाराम दईया, प्रकाश सेन,प्रकाश सोनी,परषोतम वडेरा,महेंद्रसिंह राठोड,गजेसिंह राठोड़,शिवप्रतापसिंह राठोड़, मांगीलाल बोथरा,मोहनलाल पुनिया,भैरसिंह ढोक,प्रकाश सेठिया,उषा बोथरा ,पंकज धारीवाल, कंचन सेठिया, पंकज,विमला माहेष्वरी, सुमन,ने भाषण के जरिए अपनी बात रखी तथा सहित सैकड़ों आम लोग मौजूद रहे.