राजस्थान की इस जगह पर है एक ऐसा भूत, जो लंगड़ा-लंगड़ा है डराता!
Barmer News: राजस्थान की एक पहाड़ी के पास में एक खेजड़ी है, जिसे (लंगड़ा भूत) कहते हैं, यह रास्ता चौहटन तहसील के बैर माता मंदिर के पास पड़ता है. कहा जाता है कि पहले के समय पर यहां काफी सारे भूत आते थे.
Barmer News: बचपन से ही हम लोगों ने काफी सारी भूतों की कहानियां सुनी होती हैं. ऐसे में राजस्थान में भी बहुत सारी भूतिया जगह हैं. इन्हीं में से एक जगह बाड़मेर है, जहां खोड़ा भूत (लंगड़ा भूत) रहता है. खोड़ा भूत (लंगड़ा भूत) का रास्ता चौहटन तहसील के बैर माता मंदिर के पास पड़ता है.