राजस्थान कॉमेडियन निंबाराम सारण कोरोना में बने स्टार, अब एक गलती ने बर्बाद कर दिया करियर
राजस्थान के फेमस कॉमेडियन निंबाराम सारण (Comedian Nimbaram Saran) की गिरफ्तारी होने के बाद से ही वह सुर्खियों में बने हुए हैं. इन पर मारपीट और लूट के आरोप दर्ज हुए हैं. जानिए कैसे ये सोशल मीडिया पर सुपरस्टार बने और एक गलती ने पूरा करियर खराब कर दिया.
Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर के रहने वाले फेमस कॉमेडियन निंबाराम सारण (Comedian Nimbaram Saran) हाल ही में गिरफ्तारी होने के बाद सुर्खियों में बने हुए हैं. निंबाराम सारण वो स्टार हैं, जो लॉकडाउन में इंटरनेट के जरिए पॉपुलर हो गए. आज हम आपको निंबाराम की कहानी बता रहे, कि वो एक आम इंसान से सुपरस्टार कैसे बने?
बाड़मेर में जन्मे फेमस कॉमेडियन निंबाराम सारण ने सोशल मीडिया पर अपने टैलेंट को देखाते हुए लोगों को हंसाने का काम शुरू किया, मतलब उसने इंटरनेट पर कॉमेडी वीडियो बनाना शुरू कर दिया. निंबाराम सारण को लोग निंबाराम चौधरी के नाम से भी जानते हैं.
गांव आल्ले छोरे के नाम से फेमस
निंबाराम एक राजस्थानी कॉमेडियन है, जो यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाकर लोगों को हंसाते हैं. वहीं, निंबाराम के साथ उनकी पत्नी भी वीडियो बनाती है. निंबाराम सारण के वीडियो फैमिली से रिलेटेड होते हैं और जिनमे काफी कॉमेडी होती हैं. इनका यूट्यूब चैनल गांव आल्ले छोरे के नाम से हैं.
निंबाराम सारण का जन्म बाड़मेर के बाखासर गांव में हुआ था. वह अपने गांव से ही वीडियो शूट करके पोस्ट करते हैं. निंबाराम के परिवार में इनके माता-पिता, भाई, बहन, पत्नी और इनका एक बेटा चित्रु है. इनकी पत्नी और बेटा भी कई वीडियो में नजर आते हैं.
कोरोना में काम हुआ बंद
निंबाराम ने अपनी पढ़ाई अपने गांव के एक सरकारी स्कूल से शुरू की और उसके बाद कॉलेज की पढ़ाई बाड़मेर से पूरी की. इसके बाद उन्होंने फोटोग्राफी करनी शुरू कर दी. वहीं, उन्होंने 14 साल तक फोटोग्राफी का काम किया. वहीं, साल 2020 में जब कोरोना महामारी आई तो निंबाराम का काम बंद हो गया.
टिकटॉक से लाइफ में आया Twist
वहीं, उन्होंने हार न मानते हुए टिकटॉक पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया. निंबाराम के बनाए हुए वीडियो लोगों को खूब पंसद आने लगे और देखते ही देखते टिक टॉक पर 10,00,000 फॉलोअर्स हो गए और वह लोगों के बीच पॉपुलर हो गए. वहीं, टिकटॉक बंद होने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर रील्स पोस्ट किए, जो खूब वायरल हो गए. इसी के चलते वह फोटोग्राफी से कॉमेडी की लाइन में आ गए. इसके बाद निंबाराम सारण ने एक यूट्यूब चैनल बनाया, जो गांव आल्ले छोरे के नाम से है. वीडियो डालते ही इस पर काफी व्यूज आए.
निंबाराम के साथ उनकी पत्नी लक्ष्मी और बेटा चित्रु भी वीडियो बनाने लगा, जो लोगों को खूब पंसद आने लगे. देखते ही देखते वे लोगों को बीच पॉपुलर हो गए. निंबाराम के इंस्टाग्राम पर भी 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं, निंबाराम की पत्नी का भी इंस्टाग्राम अकाउंट हैं, जिसका नाम लक्ष्मी चौधरी. यह भी अपने पति के साथ कॉमेडी के वीडियो में बनाती है. इनके इंस्टाग्राम पर 2.88 लाख फॉलोअर्स हैं.