Barmer News: बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के कुर्जा गांव के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट कर ने श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी. हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. वहीं, एक श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको बाड़मेर मेडिकल कॉलेज की जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है.


पैदल जा रहे थे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार बॉर्डर इलाके के हरपालिया व भंवार गांव निवासी 29 अगस्त को रामदेवरा दर्शन करने के लिए पैदल रवाना हुए थे और आज सुबह सड़क के किनारे पैदल-पैदल जा रहे थे. तभी कुर्जा के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट गाड़ी ने तीन श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी. जिसके बाद घायलों को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.


 चिकित्सकों ने मृत घोषित किया


जहां पर मुकनाराम पुत्र जेठाराम भोजाराम पुत्र सुरताराम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, घमुराम पुत्र कानाराम गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, हादसे के बाद सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआ किया.


मामले की जांच में जुटी पुलिस


जिला अस्पताल से दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. श्रद्धालुओं को टक्कर मारने के बाद स्विफ्ट कर चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.सदर थाना पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. सदर थाने के सब इंस्पेक्टर बगडू राम ने बताया कि श्रद्धालुओं को टक्कर मारने वाली कर को थाने में खड़ा करवा दिया है वहीं फरार कर चालक की पुलिस टीम लगातार तलाश कर रही है.


ये भी पढ़ें- सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान, कहा- ज्यूडिशियरी दबाव में, संविधान की धज्जियां उड़ रही