बालोतरा में आगजनी से प्रभावित परिवारों को बांटी राहत, कृष्णा सेवा संस्थान बना सहारा
बालोतरा में कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करते हुए ग्राम सरवड़ी और ग्राम खारवा स्थित पीड़ितों को सहायता पहुंचाई गई.
पचपदरा: कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करते हुए ग्राम सरवड़ी और ग्राम खारवा स्थित पीड़ितों को सहायता पहुंचाई गई. कृष्णा सेवा संस्थान के अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि पूर्व सभापति पारस भंडारी के नेतृत्व में और कल्याणपुर प्रधान उमेदसिंह अराबा की अनुशंशा पर संस्थान द्वारा विभिन्न गांवों का दौरा किया गया. जिसमें सरवड़ी में आग जनी में अपना सर्वस्व गंवा बैठे नारायण राम और ग्राम खारवा के असहाय चौथाराम भील को आर्थिक सहायता,तरपाल,कंबल और दो माह की राशन सामग्री का वितरण करके राहत प्रदान की गई.
दवे ने कहा कि संस्थान द्वारा निरंतर ऐसे परिवारों में राहत सामग्री पहुंचाई जाती रही है, जिनका कोई सहारा नहीं होता. संस्थान के मार्गदर्शन मंडल सदस्य पारस भंडारी ने कहा कि कृष्णा सेवा संस्थान के पास कल्याणपुर प्रधान की अनुशंसा पर इन परिवारों के बारे में बताया गया था, तो इन दोनों परिवारों को मदद पहुंचाई गयी है.
इसी तरह संस्थान के पास गांव-गांव, ढाणी-ढाणी से सूचना आती रहती है. लोगों को संस्थान के कार्यों पर भरोसा है. इसलिए प्रत्येक असहाय व्यक्ति कृष्णा सेवा संस्थान से उम्मीद रखता है. हम उनके दर्द में हमदर्द बनके मानवता का फर्ज निभा रहें हैं.
कल्याणपुर प्रधान ने कृष्णा सेवा संस्थान के प्रत्येक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जब मैंने संस्थान को इन परिवारों के बारें में जानकारी दी तो अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे अपने साथ सदस्यों को लेकर यहां 40 किलोमीटर दूर आकर भी सहायता पहुंचाई है. इस अवसर पर आनंद दवे, मुलसिंह देवड़ा, मानाराम चौधरी, राजू माली बिठूजा, विमल मालवीय सहित ग्राम वासी और सदस्य मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- September Rashifal 2022: सितंबर का ये महीना, 5 राशियों के लिए खतरनाक, थोड़ा संभल कर रहें
प्रेमिका के बालिग होने का भी इंतजार नहीं कर सका प्यार में पागल प्रेमी, कर दिया ये कांड
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें