Barmer: बाड़मेर के गडरा रोड रेलवे फाटक के पास 1 अक्टूबर की रात को हुई कृषि मंडी व्यापारी से लूट के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने वारदात का खुलासा कर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वही एक बाल अपचारी को भी संरक्षण में लिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की राशि भी बरामद की है. कोतवाली थानाधिकारी गंगाराम ने बताया कि लूट की वारदात के बाद मौके पर ही लोगों ने युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था और मौके से तलवार व मिर्ची पाउडर और लाठी भी बरामद हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्होंने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से लूट की 25000 राशि को भी पुलिस ने बरामद किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की, तो आरोपी अशोक कुमार ने बाल अपचारी के साथ मिलकर कृषि मंडी में भी 22 जून को चार दुकानों के ताले तोड़कर दुकानों से नकदी सहित अन्य सामान के चोरी की वारदात की बात स्वीकार की है. पुलिस अब चोरी के माल को भी बरामद करने में जुट गई है. लूट के मामले में आरोपियों से पूछताछ में बताया कि उन्होंने पहले एक दुकान से तलवार खरीदी और उसके बाद मिर्ची व डंडा लेकर कृषि मंडी से ही व्यापारी का पीछा कर रहें थे और गढ़वा रोड़ रेलवे फाटक के पास पहुंचते ही व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. लेकिन मौके पर उपस्थित लोगों ने आरोपियों को पकड़ लिया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया.


Rajasthan political crisis : धारीवाल, जोशी और राठौड़ के लिए जवाब की मियाद आज खत्म, सोनिया गांधी के पाले में गेंद, कुछ बड़ा होने वाला है...