Sheo, Barmer: राजस्थान के बाड़मेर जिले में डिस्कॉम की टीमों की ओर से चलाए गए विशेष सतर्कता जांच अभियान में दो स्थानों पर अवैध ट्रांसफॉर्मर सहित कुल 175 स्थानों पर सतर्कता जांच कर 20.47 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया. इसमें 33 स्थानों पर विद्युत चोरी पकड़ 7.18 लाख रूपये और 143 स्थानों पर विद्युत दुरूपयोग के मामले पकड़ दोषी के खिलाफ 14.86 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि जिले में रबी के सीजन शुरू होने के साथ ही अवैध ट्रांसफॉर्मर के जरिए विद्युत चोरी की आशंका के मद्देनजर निगम निर्देशानुसार के विशेष सतर्कता जांच की कार्रवाई की गई. इसमें उपखंड रामसर और सेड़वा के काश्तकार द्वारा अवैध ट्रांसफॉर्मर लगाकर विद्युत चोरी करने पर सतर्कता जांच की कार्रवाई कर अवैध ट्रांसफॉर्मर जब्त किया गया. 


सहायक अभियंता सतर्कता बाड़मेर के.के. वैष्णव सहित टीम ने सेड़वा उपखंड के अधिन हाथमा गांव में भाकराराम उर्फ भागीरथराम पुत्र हरचंदराम भील द्वारा 11 केवी लाइन से 500 मीटर दूर अवैध ट्रांसफॉर्मर लगाकर कृषि कार्य किया जा रहा था, जिस पर सतर्कता जांच प्रतिवेदन भरकर उसके खिलाफ 1.57 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया. 


वहीं रामसर उपखंड़ के अन्तर्गत हरसाणी गांव में कनिष्ठ अभियंता मय टीम द्वारा एक अवैध ट्रासंफॉर्मर जब्त कर दोषी के विरूद्ध जुर्माना लगाया गया. 7 और 8 दिसंबर को डिस्कोम की टीमों ने जांच अभियान चलाया गया, जिसमें 7 दिसंबर को 87 स्थानों पर जांच की गई, जिसमें 19 स्थानों पर चोरी और 68 स्थानों पर दुरूपयोग के मामले पकड़े गए. 


इसी क्रम में 8 दिसंबर को 88 स्थानों पर जांच की गई, जिसमें 13 स्थानों पर चोरी और 76 स्थानों पर विद्युत दुरूपयोग के प्रकरण बनाए गए. इस तरह कुल 33 स्थानों पर बिजली चोरी करने वालों पर 7.18 लाख रुपये, 143 स्थानों पर विधुत दुरूपयोग के मामले पकड़ कर 14.86 लाख का जुर्माना लगाया गया. सतर्कता जांच प्रतिवेदन भरने के बाद विद्युत चोरी का राजस्व मूल्यांकन किया गया. उक्त निर्धारित राजस्व राशि 7 दिन में जमा नहीं करने पर दोषियों के विरूद्ध विद्युत चोरी निरोधक थाना बाड़मेर में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. 


यह भी पढ़ें - भारत पाक सीमा पर फायरिंग का मामला, BSF आज कर सकती है पाक रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग


इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस सतर्कता जांच के दौरान जिले के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंताओं के साथ-साथ सतर्कता शाखा दल द्वारा निगम द्वारा जारी सीसीसी पॉर्टल पर दर्ज शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि आपके आप-पास कहीं विद्युत चोरी करते हुए पाए जाने पर उसकी सूचना विद्युत विभाग के हैल्प डेस्क, सीसीसी पॉर्टल पर दर्ज कराई जा सकती हैं. उन्होंने आम जन से आव्हान किया कि वह विद्युत चोरी की समय पर सूचना दें, जिससे दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.


खबरें और भी हैं...


जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट: विदाई के आंसुओं की जगह बहे मातम के आंसू, जिम्मेदार कौन?


किसानों की आय दोगुनी क्यों नहीं हुई, मुख्यमंत्री गहलोत ने दिया इसका जवाब


Jodhpur : शादी के जश्न के बीच फटे सिलेंडर से मातम, CM गहलोत का सिलेंडर एजेंसी को ये आदेश