Gudamalani : बाड़मेर जिले के राजकीय महाविद्यालय धोरीमन्ना में छात्र संघ के चुनाव का बिगुल बज चुका है. महाविद्यालय में पहली बार छात्र संघ के चुनाव आयोजित हो रहे हैं. छात्र संघ चुनाव को लेकर अलग-अलग संगठनों के छात्र अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 एबीवीपी ने अध्यक्ष पद के लिए दिनेश विश्नोई को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं एनएसयूआई ने लंबी मंत्रणा के बाद रविवार को करीब 5:00 बजे लीला चौधरी के नाम पर सहमति जताई थी. एनएसयूआई के ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश कड़वासरा ने लीला चौधरी के नाम से घोषणा की थी, लेकिन दूसरा छात्र गुट नाराज हो गया. उन्होंने रघुनाथ गोदारा को अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बनाने की मांग की थी. जिसके बाद देर रात को एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने ऑफिशियल लेटर पैड पर रघुनाथ गोदारा को धोरीमन्ना से एनएसयूआई अध्यक्ष प्रत्याशी के नाम की घोषणा करने के साथ लीला चौधरी के नाम को हटा दिया.


जिसके बाद लीला चौधरी के समर्थक भी नाराज हो गए और अब बगावत के सुर तेज हो चुके हैं. वहीं अगर बात एबीवीपी की की जाएं, तो अध्यक्ष पद की टिकट के लिए 3 प्रत्याशी दावेदार थे उनमें से दिनेश बिश्नोई को एबीवीपी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया. जिसके बाद मिश्राराम राजपुरोहित और एबीवीपी के सक्रिय कार्यकर्ता हनुमानराम‌ ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही है. 


छात्र संगठनों के अपने-अपने प्रत्याशी घोषित करने के बाद छात्रों के कई गुट बन चुके हैं. जिन्हें विचारधारा के साथ मिलाना भी टेढ़ी खीर बन चुकी है. संगठन भी नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने में जुटा हुए है. हालांकि आज महाविद्यालय में प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल किया जाना है. उसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा कि पहली बार हो रहे चुनाव में किस संगठन का पलड़ा भारी रह सकता है.


रिपोर्टर- भूपेश आचार्य


बाड़मेर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें : छात्रसंघ चुनाव : नागौर में NSUI में गुटबाजी से ABVP को हो सकता है फायदा, आज नामांकन और शक्ति प्रदर्शन