Barmer: सियासत की पहली सीढ़ी माने जाने वाले छात्र संघ चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है. पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के सबसे बड़े पीजी कॉलेज में 26 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रमुख संगठन एनएसयूआई और एबीवीपी ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. जिसके बाद अब प्रत्याशी वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए अलग-अलग तरीके से प्रसार प्रचार में जुट गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाड़मेर के सबसे बड़े पीजी कॉलेज में एनएसयूआई ने मानाराम लेगा को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित किया है तो वहीं एबीवीपी ने प्रवीण सिंह मीठड़ी को अध्यक्ष के तौर पर मैदान में उतारा है. जिसके बाद दोनों ही दलों के प्रत्याशी पीजी कॉलेज में व्याख्याताओं के रिक्त पद भरने, जर्जर पड़े छात्रावास को शुरू करवाने, खेल मैदान, कॉलेज में आरो प्लांट लगाने, सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर छात्रों के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं.


छात्र संघ चुनाव को लेकर दोनों ही प्रमुख दलों ने अध्यक्ष पद के दावेदारों की ही घोषणा की है. अन्य पदों के प्रत्याशियों की अभी तक दोनों दलों ने घोषणा नहीं की है और कल नामांकन के बाद की पूरी स्थिति साफ हो पाएगी. वहीं दोनों ही प्रमुख दलों के अध्यक्ष प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब बढ़ने लगा तापमान, आज से फिर कई जिलों में बारिश की चेतावनी


हनुमान बेनीवाल पहुंचे इंद्र कुमार के घर, बोले-सीएम गहलोत इनके इशारे पर काम करते हैं