Barmer: बाड़मेर जिला मुख्यालय पर टैक्सी यूनियन के लिए टैक्सी स्टैंड का निर्धारित स्थान नहीं होने व बार-बार पुलिस की चालान कार्रवाई के विरोध में आज टैक्सी चालक हड़ताल पर रहे. जहां पर चालकों ने शहीद चौराहे पर सड़क के किनारे लंबी कतार में टैक्सीयों खड़ा कर प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन,यातायात पुलिस व नगर परिषद से टैक्सी यूनियन के लिए निर्धारित स्थान उपलब्ध करवाने की मांग की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टैक्सी चालकों का कहना है कि शहीद सर्किल पर दुकानों के आगे व्यापारियों ने सामान डालकर अतिक्रमण कर दिया है. जिसके बाद टैक्सी खड़े रखने के लिए जगह नहीं है सवारी को बिठाने के लिए वह सड़क पर 1 मिनट भी खड़े होते हैं तो यातायात पुलिस उनका तुरंत प्रभाव से चालान कर देती है. टैक्सी चालकों का कहना है कि हम लोग गरीब आदमी हैं और दिन भर मेहनत करने के बाद 300-400 मजदूरी होती है लेकिन पुलिस 500 रुपये का चालान काट देती है ऐसे में घर का गुजारा करना ही मुश्किल हो गया है. 


जिला प्रशासन व यातायात पुलिस और नगर परिषद से हमारा निवेदन है कि हमारे लिए टैक्सी स्टैंड का स्थान निर्धारित करें और जो भी टैक्सी पहले आती है उनका नंबर लगना चाहिए. टैक्सी चालकों की हड़ताल के दौरान कुछ टैक्सी चालक सवारियों को बिठा कर ले जाते नजर आए. उसका भी अन्य टैक्सी चालकों ने विरोध कर सवारियों को नीचे उतार दिया और टैक्सी को खड़ा करवा दिया. गौरतलब है कि बाड़मेर शहर में टैक्सी यूनियन के लिए कोई निर्धारित स्थान नहीं है ऐसे में सड़क पर बेतरतीब टैक्सियों के खड़े होने से यातायात व्यवस्था भी बिगड़ रही है. पर शहर के मुख्य स्थानों पर आए दिन जाम जैसी स्थिति बनी रहती है.


खबरें और भी हैं...


राजस्थान सरकार के मंत्री सालेह मोहम्मद का अश्लील वीडियो वायरल, जानिए कैसे लीक हुआ ये Video


राजू ठेठ की हत्या के बाद गैंगस्टर आनंदपाल की गर्लफ्रेंड लेडी डॉन अनुराधा की धमकी, मेरे परिवार को हाथ लगाया तो...


अरे ये क्या: जालीदार कपड़े में लिपटा Urfi Javed का बोल्ड बदन, यूजर्स ने की नागराज से तुलना