Barmer: जिला मुख्यालय से बाबा रामदेव पैदल यात्रा संघ महावीर सर्किल, जूना किराडू मार्ग, बाड़मेर की ओर आगामी 23 अगस्त मंगलवार को रोहिड़ा पाड़ा मोहल्ला से छत्तीस कौम संघ बाड़मेर से रामदेवरा के लिए प्रस्थान करेगा. संघ रवानागी से पूर्व शनिवार को एक शाम बाबा रामदेव के नाम भजन संध्या का धुड़ाणियो की ढाणी में आयोजन किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- बाड़मेर में छात्रसंघ चुनाव का रण, PG कॉलेज में NSUI और ABVP ने घोषित किए उम्मीदवार


भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक मनोहर पूरी, भरत शर्मा झाक, भवानी सिंह भाटी, सवाई सिह, कुष्ठाराम की टीम द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति दी गई. संस्था अध्यक्ष धर्मवीर सिह राठौड़ ने बताया कि संघ लगातार 25 सालो से जा रहा है. इस वर्श 23 अगस्त को रवाना होकर संघ बाबा के दरबार में हाजरी देगा. संघ रवानगी से पूर्व भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने बाबा रामदेव के भजनों की प्रस्तुतियां दी.


अवसर पर बाबा रामदेव पैदल यात्रा संघ की ओर से रावत सिंह चौहान, गोपाल सिंह, दिलीप सिंह, मेहताब सिंह, दान सिंह गादान, अनिल सिंह, जसवंत सिंह चौहान, गोरधनसिंह राठौड़ (पूर्व सरपंच बाड़मेर आगौर), बादल सिह दईया, डॉ. गोरधन सिंह सोढा जहरीला, एडवोकेट दान सिह राठौड़, अशोक सिंह चौहान के साथ काफी सख्या में लोग उपस्थित रहें. 


बाबा रामदेव पैदल यात्रा संघ के अध्यक्ष धर्मवीर सिह राठौड़ की ओर से रात्रि जागरण में पधारे भामाशाहो और समाजसेवी का माला पहनाकर स्वागत और अभिनंदन किया गया. आगामी 23 अगस्त 2022 मंगलवार को सुबह 10 बजे महावीर सर्किल, जूना केराडू मार्ग से बाड़मेर से रामदेवरा के लिए संघ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा.


Reporter: Bhupesh Acharya