Barmer: बाड़मेर जिले में एक पिता ने अपने बेटे के जन्मदिन पर अनूठी पहल करते हुए जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए देहदान करने की घोषणा की है जिसके बाद बेटे के जन्मदिन पर पिता और बेटा दोनों मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल पहुंचे और अस्पताल अधीक्षक को देहदान करने की घोषणा पत्र भरकर सुपुर्द किया. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने केक काटकर दही दान की घोषणा करने वाले पिता के बेटे का जन्मदिन मनाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाड़मेर जिले के बायतु भोपजी निवासी 32 साल के युवा रावताराम पुत्र मूलाराम की शादी साल 2008 में हुई थी. अब तक बेटिया थी. दो साल पहले बेटे का जन्म हुआ था. लेकिन जन्म से ही बेटे हार्ट में छेद व नश में प्रॉब्लम थी. उस समय में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. लेकिन बेटा विरांश अब बिल्कुल ठीक है. तब मन ही मन ठान ली थी कि देहदान करके दूसरे जरूरतमद लोगों की जान को बचाया जाए. युवा रावताराम बीते कई सालों से रक्तदान सोसायटी चलाता है. जिस किसी को ब्लड की जरूरत होती खुद व सदस्यों से रक्तदान करवाते है. ब्लड डोनेट कैंप में एएसपी नितेश आर्य से मुलाकात हुई.


उन्होंने और उनकी पत्नी ने 2019 में देहदान करने की घोषणा की थी. उनसे प्रेरित होकर देहदान के लिए मौके की तलाश में था. आखिरकार आज उसने अपने 2 साल के बेटे के जन्मदिन की खुशी में देहदान करने की घोषणा के साथ बेटे का केक काटकर जन्मदिन भी मनाया.युवा रावताराम ने देहदान का घोषणा-पत्र भकर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के पीएमओ डॉ. बीएल मंसूरिया को सुपुर्द किया और देहदान की घोषणा की. रावताराम के मुताबिक एएसपी व उनकी पत्नी से प्रेरित होकर यह घोषणा की है.


दरअसल, बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में अब तक 50 साल की उम्र के लोगों ने देहदान करने की घोषणा की है. लेकिन अब युवा भी देहदान करने के लिए आगे आ रहे है.


ये भी पढ़े..


अब एक ही प्लेटफार्म पर मिलेंगे सारे कंटेंट, वॉचो का ग्रैंड OTT प्लान "वन है तो डन है" जयपुर में लॉच


महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का चौमूं में स्वागत, 2023 चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान