Gudamalani: विदेशी धरती पर विश्व शांति के लिए शहीद हुए थार की धरा के लाल सांवलाराम विश्नोई की पार्थिव देह बाड़मेर जिला मुख्यालय से पैतृक गांव बांड के लिए रवाना हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां पर जिला मुख्यालय से लेकर पैतृक गांव तक हजारों की संख्या में भीड़ हाथों में तिरंगा और पुष्प लिए हुए कतारों में खड़े नजर आए और वीर सांवलाराम अमर रहे, देश का सिपाही कैसा हो सांवलाराम जैसा हो शहीद, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से समूचा बाड़मेर जिला गूंज उठा. 


बाड़मेर जिला मुख्यालय के शहीद सर्किल, चौहटन चौराहा, हाथीतला,दुगैरों का तला, सनावड़ा मेहलू सहित विभिन्न स्थानों पर हजारों की संख्या में स्कूली बच्चों के साथ बाड़मेर वासियों ने शहीद की पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. 


यह भी पढे़ंः वीर शहीद सांवलाराम को BSf कैंप में दी गई श्रद्धांजलि, नारों से गूंज उठा कैंपस


वहीं, शहीद सांवलाराम के गांव में भी रात से ही हजारों की संख्या में लोगों की भारी भीड़ पार्थिव देह का इंतजार कर रही है और पैतृक गांव बांध के स्कूली बच्चे कई किलोमीटर तक लाइन बनाकर हाथों में तिरंगा लेकर वीर शहीद सांवलाराम के पार्थिव देह को पुष्पांजलि अर्पित करने व अंतिम दर्शन के लिए राष्ट्रभक्ति के जज्बे के साथ आतुर खड़े नजर आए. वहीं, सुबह से लेकर अब तक लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिससे ऐसा लग रहा है कि मां भारती भी अपने लाल की शहादत पर आंसू बहा रही है. 


बाड़मेर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


शहीद शिशुपाल सिंह की अंतिम विदाई से पहले निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा, आज होगा अंतिम संस्कार


Aaj ka Rashifal: मंडे के दिन इन राशियों का भाग्य देगा साथ, मेष पर होगी धन की बरसात, जानें आज का राशिफल