Barmer: बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सोमवार को जिले भर के ग्राम विकास अधिकारियों ने सामूहिक अवकाश लेकर,सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्राम विकास अधिकारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए, काले कपड़े धारण कर आक्रोश रैली निकालते हुए, मुख्यमंत्री व पंचायती राज मंत्री के नाम जिला कलेक्टर लोकबंधु को ज्ञापन सौंपा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्राम विकास अधिकारी संघ जिला अध्यक्ष मूलाराम पूनिया ने बताया कि पिछले कई सालों से ग्राम विकास अधिकारी अपनी वेतन विसंगति, 3600पे ग्रेड पदोन्नति व ग्राम विकास अधिकारियों के रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर कई बार सरकार के साथ बैठकों में लिखित समझौता हुआ है, लेकिन सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. जिसको लेकर आज प्रदेश स्तर पर इस वादाखिलाफी आक्रोश रैली का आयोजन कर जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री व पंचायती राज मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.बाड़मेर के सभी पंचायत समितियों से ग्राम विकास अधिकारियों ने काले कपड़े पहनकर आक्रोश प्रकट किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्राम विकास अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि सरकार ने समय रहते हमारी मांगे नहीं मानी तो इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा.


यह भी पढ़ें - लड़की की खातिर कलयुगी बेटे ने मां को नहर में दिया धक्का, खुद कबूल की वारदात


अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें