Dholpur: धौलपुर जिले में पूर्व कुख्यात दस्यु जगन गुर्जर (Jagan Gurjar) द्वारा बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा (MLA Girraj Singh Malinga) सहित अन्य समाज के लोगों के साथ तथा पुलिस अधिकारियों के साथ अभद्रता और गाली गलौज करने की वीडियो वायरल करने के बाद पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिशें दे रही है और पुलिस सख्ती में आ गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिस पर पुलिस की ओर से जगन गुर्जर पर इनाम भी घोषित किया गया. धौलपुर एसपी शिवराज मीणा ने बताया कि जगन गुर्जर पर आईजी भरतपुर की ओर से 10 हजार का और एसपी धौलपुर की ओर से 5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है. एसपी ने बताया कि जो लोग जगन गुर्जर के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी आईटी एक्ट के प्रावधानों के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें-राहुल गांधी करेंगे पंजाब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली से संबोधित


एसपी ने बताया कि ऐसे लोगों को पुलिस ने चिन्हित करना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि बदमाश जगन द्वारा भवूति पुरा गांव के पास करीब 50 बीघा सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर रखा था, जिसे आज पुलिस ने मुक्त करा लिया है. एसपी ने बताया कि भरतपुर रेंज आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने धौलपुर पहुंच कर पुलिस अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें पुलिस अधिकारियों को बदमाश जगन गुर्जर की गिरफ्तारी के लिए विशेष दिशा निर्देश दिए.


आईजी के निर्देश पर एसपी मीणा ने पुलिस की 6 विशेष टीमें गठित की हैं, जो जगन गुर्जर की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही हैं. एसपी शिवराज मीणा ने बताया कि जगन गुर्जर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमों ने आज राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में जगन के संभावित ठिकानों पर दबिश दी हैं और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास तेज कर दिए हैं. वहीं जगन गुर्जर की बीहड़ों में सर्चिंग व तलाशी के लिए करौली और भरतपुर जिले से अतिरिक्त पुलिस बल मगाया गया है.


Reporter-Bhanu Sharma