भरतपुर: मेवात इलाके में गौकशी की घटना को फिर एक बार अंजाम दिया गया है.जुरहेरा थाना इलाके के सोनोखर गांव के जंगलों में गोकशी का मामला समाने आया है.ग्रामीणों का आरोप है कि गोकशी करने वालों ने बछड़े को गोली मार दी.बछड़ा घायल हालत में मिला जिसे पुलिस ने वेटनरी अस्पताल भिजवाया.सुबह जब ग्रामीण खेतों की तरफ गए तो वहां खून बिखरा देखा.उन्होंने आसपास तलाश किया तो गाय के अवशेष मिले. इसके अलावा पास ही एक बछड़ा मिला जिसे गोली लगी हुई थी.इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रामीणों ने बताया कि सोनोखर गांव में ग्रामीणों ने मृत गाय को देखा, आरोपी गाय के अंदर से उसके शरीर के हिस्से निकाल कर ले गए. बछड़े को गोली लगी थी, लेकिन वह जिंदा था. ग्रामीणों ने तुरंत जुरहेरा थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बछड़े को इलाज के लिए भिजवा दिया है. इसके अलावा पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुट गई है. कई घण्टे तक खेतो में पुलिस छानबीन करती रही.पुलिस की लाख कोशिश के बाद पुलिस ऐसे आरोपियों पर रोक नहीं लगा पा रही.


Reporter- Devendra Singh 


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें