Bharatpur : राजस्थान में जारी सियासी घमासान, सिर्फ दिल्ली या जयपुर तक सीमित नहीं रह कर अब भरतपुर में भी पहुंच चुका है. भरतपुर में बीजेपी सांसद रंजीता कोली ने पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव पर बड़ा राजनीतिक हमला बोला और कहा कि भजनलाल जी आपको सचिन पायलट जी ने वैर क्षेत्र के लोगों के हाथ जोड़कर हर बार विधानसभा पहुंचाया था. आप उन्हें छोड़कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खेमे में चले गए ? आने वाले समय मे विधानसभा के लोग इसका करारा जबाब. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि  भजनलाल जाटव ने सचिन पायलट के अध्य्क्ष रहते सबसे पहले वैर का उपचुनाव जीता था और इस चुनाव में पूर्व सांसद गंगाराम कोली को हराया था. सांसद रंजीता कोली ने कहा कि मंत्री भजनलाल जाटव ने पीडब्ल्यूडी को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है.  मंत्री की ठेकेदारों से सांठगांठ जग जाहिर. उन्ही के साथी विधायक और मंत्री लगाते है. मुख्यमंत्री के सामने ही आपके साथी मंत्री ने पोल खोल कर रख दी आपके काम की ?


इधर  सांसद रंजीता कोली के आरोपों पर पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव ने पलटवार किया.  भजनलाल जाटव ने सांसद रंजीता कोली को लेकर कहा ' बहिन जी घूम रहीं पहाड़न में ,जनता रह रही है गांवन में' मंत्री ने सांसद के माइनिग प्रेम को लेकर भी निशाना साधा. 


मंत्री भजनलाल जाटव के मीडिया प्रभारी ने सांसद रंजीता कोली पर  गम्भीर आरोप लगाये और खनन व्यवसाइयों पर दबाब बनाकर दलाली करने और हर महीने खनन व्यवसाइयों से मंथली लेने का आरोप लगाया.  आपको बता दें कि सासंद रंजीता कोल का मायका वैर में हैं जबकी उनका ससुराल बयाना में हैं.


रिपोर्टर- देवेंद्र सिंह