Bharatpur News: भरतपुर के उद्योग नगर थाना इलाके में एक ही परिवार के 7 लोग बुरी तरह झुलस गए. सभी की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जहां से एक व्यक्ति और दो बच्चों को जयपुर रेफर कर दिया गया है. घायलों में दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं. चूल्हे पर खाना बनाते समय अलमारी के ऊपर रखी पेट्रोल से भरी बोतल गिर गई. जिसके कारण यह हादसा हुआ.



ग्रामीणों ने बताया कि डालचंद निवासी मडरपुर अपने घर के बरामदे में चूल्हे पर खाना खा रहा था. पास में बच्चे भी खेल रहे थे. चूल्हे पर मंजू खाना बना रही थी. जहां चूल्हा रखा था उसके ऊपर एक अलमारी थी. जिसमें पेट्रोल से भरी एक बोतल भी रखी हुई थी.



बोतल में करीब 1 लीटर पेट्रोल था. अचानक से पेट्रोल की बोतल चूल्हे के ऊपर गिर गई. जिससे जोरदार ब्लास्ट हुआ और, सभी लोग आग से बुरी तरह झुलस गए.



परिवार के चीखने चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे. सभी की हालत गंभीर थी. डालचंद के घर के बाहर से गांव का एक व्यक्ति कार लेकर जा रहा था. तभी उसे रोका और उसी कार के जरिए सभी को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया.



घटना में डालचंद 52 साल, बेटा पीतम 32 साल, पीतम की पत्नी मंजू 26 साल, पीतम के बच्चे हेमलता 6 साल, भारती 14 साल, पीतम का भांजा लवकुश 5 साल, पीतम का बड़ा भाई प्रेम सिंह 34 साल बुरी तरह झुलस गए.



सभी को तुरंत आरबीएम अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां सभी का इलाज जारी है. सभी की हालत गंभीर है. आरबीएम अस्पताल से प्रेम सिंह, हेमलता, लव कुश को जयपुर रेफर कर दिया गया है.