Bharatpur case of ragging: भरतपुर मेडीकल कॉलेज में सीनियर्स स्टूडेंट्स द्वारा जूनियर स्टूडेंट्स के साथ मारपीट और मुर्गा बनाकर रैंगिंग का मामला सामने आया है. सीनियर स्टूडेंट्स ने जूनियर्स को आधी रात जगाकर मुर्गा बनाया और फिर भद्दी गालियां दी. इस मामले में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुभाष बंसल की ZEE RAJASTHAN से एक्सक्लुसिव बातचीत की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बातचीत में प्रिंसीपल ने कहा कि इस मामले में आरोपी 3 स्टूडेंट्स को हॉस्टल से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. आरोपी स्टूडेंट्स को 2 से 3 माह के लिए सस्पेंशन  होगा.  इसके साथ ही जुर्माना लगाया जाएगा. इन आरोपियों के पेरेंट्स को बुलाकर वार्न किया गया है. पीड़ित छात्रों से मेडिकल कॉलेज की काउंसिल ने धटना के संबंध में चर्चा की है.


इनके मुताबिक स्टूडेंट्स मामले को रैंगिंग नहीं आपसी मारपीट की बात बता रहे हैं. पीड़ित आरोपियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही चाहते हैं. मामले को एंटी रैंगिंग कमेटी के सामने नहीं ले जाना चाहते है, हालंकि रैगिंग की परिभाषा में मारपीट और मुर्गा बनाने से लेकर तेज आवाज में बोलना और आंख दिखाना भी है, लेकिन यह भी देखना होता है कि पीड़ित क्या चाहते हैं.


ये भी पढ़ें- Alwar News: अलवर में चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस की गश्त व्यवस्था हुई पस्त,CCTV में सबकुछ कैद


कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुभाष बंसल ने कठोर शब्दों में कहा कि इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं होगी. बता दें कि इससे पहले इन्हीं 3 स्टूडेंट्स को रैगिंग के मामले में वर्ष 2019 में छह माह के लिए सस्पेंड किया गया था और बाद में यह अवधि घटाकर एक माह कर दी थी.