Bharatpur News: जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान समिट में 1446 करोड़ का एमओयू, 6 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
Bharatpur News: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत भरतपुर में आयोजित जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट में 1446 करोड़ रुपये के एमओयू किए गए. इससे करीब 6 हजार को रोजगार मिलेगा.
Rajasthan News: राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत गुरुवार को भरतपुर में जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट में 59 सेक्टर में 1446 करोड़ रुपये से अधिक निवेश के एमओयू किए गए. इससे 6 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सकेगा. एक निजी होटल में आयोजित समारोह में जनप्रतिनिधियों, उद्यमियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में एमओयू सम्पन्न हुए.
मुख्य अतिथि परिवहन आयुक्त एवं जिला प्रभारी सचिव शुचि त्यागी ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भरतपुर गौरवशाली इतिहास, संस्कृति, प्राकृतिक संसाधन, धार्मिक एवं पर्यटन महत्व के स्थल तथा यातायात व मानव संसाधन की उपलब्धता से औद्योगिक विकास की विपुल संभावनाओं को समेटे हुए है. उन्होंने कहा कि यहां राष्ट्रीय व राज्य की राजधानी की समीपता तथा धार्मिक, प्राकृतिक पर्यटक स्थलों के कारण वर्षभर पर्यटकों का आवागमन बना रहता है. औद्योगिक विकास के लिए आवश्यक कृषि उत्पाद, बिजली-पानी की उपलब्धता तथा मानव संसाधन प्रचुर मात्रा में है. भरतपुर में औद्योगिक एवं पर्यटन क्षेत्र में विकास की विपुल संभावनाएं है.
जिला स्तरीय इंवेस्टर मीट में सरसों के तेल एवं शहद जैसे अन्य स्थानीय उत्पादों सहित विभिन्न इकाइयों की स्टॉल प्रदर्शनी पीएनबी आरसेटी, ऑयल मील, पर्यटन विभाग, स्वयं सहायता समूह, लघु उद्योग आदि द्वारा लगाई गई. जिला प्रभारी सचिव, सम्भागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने सभी विभागों की स्टॉलों का अवलोकन कर उत्पादों की जानकारी एवं उत्पादन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की. स्टॉल एवं प्रदर्शनी के प्रति निवेशकों, उद्यमियों व आमजन में काफी उत्साह देखने को मिला. इस अवसर पर संभागीय आयुक्त रश्मि गुप्ता, नगर विकास न्यास सचिव ऋषभ मंडल, कुंवर दीपराज सिंह, यश अग्रवाल, नितिन सिंघल सहित बड़ी संख्या में जिले के उद्यमी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-Rajasthan Crime: शौंच के लिए जा रही नाबालिग से छेड़छाड़, विरोध करने पर बेरहमी से...