Bharatpur News: भरतपुर नगर निगम ने सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. नगर निगम की टीम ने सेनेटरी की दो मंजिला दुकान को तोड़ा. दुकान को तोड़ने के लिए LNT मशीन और बुल्डोजर को मंगाया गया. ऐतिहात के तौर पर आसपास के मकानों को खाली करवाया गया. कार्रवाई के दौरान प्रशासन के अधिकारी और अटल बंद थाना पुलिस मौजूद रही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नगर निगम के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि अटल बंद थाना इलाके में तिलक नगर के सामने गलबलिया ट्रेडर्स के नाम से सेनेटरी की दो मंजिला दुकान है. वह दुकान अतिक्रमण में थी. इसके लिए पहले भी नोटिस दिया हुआ था, जिसके बाद से दुकान का मालिक हाईकोर्ट में चला गया.


हाईकोर्ट ने दुकान को अवैध निर्माण में होना बताया. CFCD की ड्रेनेज बाउंड्री से 30 फुट तक बफर जॉन रहता है. वह नॉन कंस्ट्रक्शन जॉन रहता है. दुकान का कुछ हिस्सा CFCD में आ रहा था. कुछ हिस्सा बफर जॉन में आ रहा था. हाईकोर्ट वे आदेश के अनुसार दुकान को हटाया गया है.


दुकान के आसपास कई ऐसे निर्माण हैं जिन पर दीपावली के बाद कार्रवाई की जाएगी. CFCD के 80 फुट एरिया में जो भी अतिक्रमण हैं उन्हें हटाया जाएगा. यह कार्रवाई जल्द ही कि जाएगी, जो निर्माण अवैध अतिक्रमण में आ रहे हैं. उन्हें भी नोटिस दे दिया गया है, जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई के दौरान SDM राजीव शर्मा सहित नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे.