एक बार फिर विवादों में कांग्रेस विधायक जोगिंदर अवाना, जानिए क्या है पूरा मामला
भरतपुर की नदबई विधानसभा से कांग्रेस विधायक जोगिंदर अवाना एक बार फिर विवादों में है.
Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर की नदबई विधानसभा से कांग्रेस विधायक जोगिंदर अवाना एक बार फिर विवादों में है. इस बार उन पर उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले एक माइंस कारोबारी ने डिफर्मेशन यानी मान हानि का केस जयपुर के एडीजे मेट्रो संख्या 3 में फाइल किया है, जिस पर कोर्ट ने विधायक जोगिन्दर अवाना को 16 अगस्त को न्यायालय में तलब किया है.
यह भी पढ़ें- विवादों में नदबई विधायक जोगिन्दर अवाना, जयपुर और नोयडा के एड्रेस पर नोटिस हुआ जारी
साथ ही इसके लिए विधायक जोगिंदर अवाना को उनके जयपुर और नोयडा के एड्रेस पर नोटिस भी जारी किए गए हैं, जिस पर विधायक अवाना से पूछा गया है कि आपने किस आधार पर पीड़ित को भ्रष्ट और बेईमान बताया और उस पर कई प्रकार की टिपण्णी कर उसको मानसिक रूप से और सामाजिक रूप से क्षति पहुंचाई.
इधर, विधायक पर डिफर्मेशन यानी मान हानि का मुकदमा करने वाले दौलत सिंह नाम के माइंस कारोबारी ने आरोप लगाया है कि 17 जुलाई को नदबई विधायक जोगिन्दर अवाना ने उच्चैन के सरकारी स्कूल के ग्राउंड में एक मीटिंग में उसको भृष्ट, बेईमान और चोर पुलिस वाला बताया और जैल की हवा खिलाने की बात कहते हुए एसीबी का आरोपी बताया है.
इस मंच से विधायक ने जो बयान दिया. उसका विधायक के सोशल मीडिया पेज से फेसबुक लाइव किया गया है, जिससे उसको मानसिक और सामाजिक क्षति पहुंची है. पीड़ित ने बताया है कि वह 19 साल तक पुलिस में कांस्टेबिल चालक के पद पर रहा और बाद में उसने सेवानिवर्ती ले ली, लेकिन पूरे सेवा काल मे उसको भृष्ट आचरण के लिए कोई नोटिस तक कभी विभाग से मिला और ना ही एसीबी की कोई कार्यवाही कभी हुई, लेकिन विधायक अवाना ने झूठे और तथ्यहीन आरोप लगाकर उसको बदनाम किया है, जिससे उसकी मानहानि हुई है.
वायरल वीडियो किल्प विधायक जोगिंदर अवाना
इस मामले में पीड़ित दौलत सिंह ने विधायक जोगिंदर अवाना पर आरोप लगाया है कि उसने विधायक के कहने पर कई बार राजनेतिक और व्यक्तिगत कार्यक्रमो में वाहन आदि भेजकर उनकी आर्थिक मदद की है और हमेशा उनकी सेवा की है उन्होंने जो काम बताए वो किए हैं, लेकिन हाल ही में बंशी पहाड़पुर में उसने एक माइंस अपने भतीजे के नाम से ली है, जिसको वह हड़पना चाहते है।पीड़ित ने बताया है कि उसके परिवार का बिजनेस है, जिसमें पीड़ित की पत्नी भी पार्टनर है और उसके क्रेशर और रॉयल्टी के काम भी है, जिसमें उसके पिता, भाई और उसकी पत्नी जॉइंट पार्टनर है, लेकिन विधायक उसको डरा धमकाकर सब हड़पना चाहते हैं.
वहीं इस मामले में नदबई विधायक जोगिन्दर अवाना की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नही आया है, लेकिन उन्होंने अनोपचारिक रूप से इसका जबाब कोर्ट में देने की बात कही है।अब देखना होगा कि 16 अगस्त को जयपुर के मेट्रो एडीजे कोर्ट में विधायक क्या जबाब देते हैं और कोर्ट क्या फैसला देता है, लेकिन बड़ी बात यह है कि क्या कांग्रेस पार्टी विधायक जोगिन्दर अवाना पर लग रहे आरोपो पर कोई बयान देगी या पल्ला झाड़ लेगी. बीजेपी तो पहले ही कह चुकी है कि कांग्रेस राज में विधायकों को लूट की छूट मिली है और जनता उनसे पीड़ित है, ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ऐसे विधायकों पर कोई लगाम लगाएंगे.
Reporter: Devendra Singh