Bharatpur: राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान में अब नए जिले बनाने की मांग जोर पकड़ रही है. राजस्थान में इन दिनों विधायकों द्वारा 59 नए जिले बनाने की मांग उठाई जा रही है. केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के साथ ही राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने मांग का समर्थन करते हुए इस मांग को जायज ठहराया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- भरतपुर: सारस चौराहे पर ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर सर्व समाज ने सौंपा ज्ञापन


राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि प्रदेश में नए जिले बनाने की मांग उचित है. क्योंकि राजस्थान भौगोलिक दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य है, लेकिन यहां जिलों की संख्या कम है. कुछ राजनीतिक नेता अपने दृष्टिकोण से नई जिले बनवाना चाहते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि जो नए जिले बनाने की प्रक्रिया है. वह सही पैरामीटर पर खरे उतरने चाहिए, जहां तक भरतपुर जिले का सवाल है तो इसमें भी एक नया जिला बनने की जरूरत है.


इसके साथ ही मंत्री सुभाष गर्ग ने भाजपा सांसद रंजीता कोली अवैध खनन को लेकर पुलिस पर लगाए जा रहे आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सांसद को सकारात्मक विकास कार्यों पर ध्यान देना चाहिए. सांसद को केंद्र सरकार में बैठे नेताओं से मिलकर भरतपुर जिले की जो समस्या है उनका समाधान करना चाहिए, जिले में रेलवे ओवरब्रिज और नेशनल हाईवे बनाने की बात सांसद को करनी चाहिए. मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए सांसद हो या विधायक हो उनको इस तरह के काम नहीं करने चाहिए.


Reporter: Devendra Singh