सीनियर महिला क्रिकेट टीम में Dholpur की बेटी Manisha Kuntal का चयन, मिल रही बधाइयां
कोच सुरजीत सिंह के दिशा निर्देशन में एक ऑलराउंडर महिला क्रिकेटर के रूप में जिले में पहचान स्थापित किए हुए हैं.
Dholpur: जिले की प्रथम मेधावी महिला क्रिकेटर मनीषा कुंतल (Manisha Kuntal) का राजस्थान (Rajasthan) की सीनियर महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ है. मनीषा कुंतल के चयन पर परिवार के साथ-साथ पुलिस कर्मियों में हर्ष का माहौल है. साथ ही मनीषा के कोच सुरजीत सिंह (Surjeet Singh) ने उन्हें बधाई दी है.
पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के परिवारीजनों ने मनीषा का चयन होने पर आतिशबाजी और मिठाई बांट कर ख़ुशी जताई है. मनीषा कक्षा दसवीं में अध्ययन कर रही हैं और विगत 3 वर्ष से नियमित क्रिकेट का अभ्यास कर रही हैं.
यह भी पढे़ं- पूर्व CM वसुंधरा राजे की पुत्रवधू के स्वास्थ्य लाभ के लिए की गई खास पूजा-अर्चना
कोच सुरजीत सिंह के दिशा निर्देशन में एक ऑलराउंडर महिला क्रिकेटर के रूप में जिले में पहचान स्थापित किए हुए हैं. मनीषा ने राजस्थान स्तर पर होने वाली चयन प्रक्रिया में चार मैच में 107 रन बनाकर 11 विकेट लेकर सीनियर महिला क्रिकेट टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया है.
क्या कहना है मनीषा कुंतल का
मनीषा कुंतल ने बताया कि उनके बड़े भाई देवेंद्र सिंह राजस्थान पुलिस में है वह उन्हें क्रिकेट में बहुत सपोर्ट करते हैं और उनके माता-पिता ने भी कभी भी बेटा बेटी में कोई भेदभाव नहीं रखा और मनीषा को क्रिकेट के लिए स्वतंत्रता दी. मनीषा ने धौलपुर जिले की प्रथम महिला क्रिकेटर खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान स्थापित की है. मनीषा ने इस मुकाम तक पहुंचने का श्रेय कोच सुरजीत सिंह चाहर को दिया है.
क्या कहना है कोच का
कोच सुरजीत सिंह ने कहा कि मनीषा कुंतल खेल भावना के साथ अपने खेल पर ध्यान देती थी और अभ्यास के दौरान भी अन्य खलाड़ियों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करती थी. क्रिकेट के प्रति उसमें एक जुनून है और एक अच्छे ऑलराउंडर के रूप में राजस्थान टीम के लिए खेलेगी.
Reporter- Bhanu Sharma