Dholpur: राजस्थान के धौलपुर (Dholpur News) जिले के दिहोली थाना क्षेत्र के गांव सामौर में 28 वर्षीय युवक ने पत्नी द्वारा शराब के लिए पैसे नहीं देने पर ब्लेड से गर्दन काट ली. लहूलुहान हालत में पत्नी ने युवक को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center) में भर्ती कराया है. वहीं, गर्दन पर काफी गहरा जख्म होने पर हालत नाजुक बताई जा रही है.       


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शराब के नशे के आदि युवक ने पत्नी द्वारा पैसे नहीं देने पर जंगल में ब्लेड से गर्दन को काट दिया. बता दें 28 वर्षीय जितेंद्र पुत्र हुकम सिंह निवासी आगरा अपनी पत्नी अर्चना के मायके में ही रहता है. पत्नी अर्चना के बताया कि उसका पति आदतन नशे का आदी है. 


यह भी पढ़ेंः Home Tution में बच्ची का अश्लील वीडियो बनाता था टीचर, परिजनों ने रोका तो किया Whatsapp


इसकी के चलते बुधवार शाम को शराब खरीदने के लिए पैसे मांग रहा था. पत्नी द्वारा पैसे की मना करने पर पति गांव के बाहर जंगलों में चला गया, जहां धारदार ब्लेड से गर्दन को काट लिया. स्थानीय लोगों को घटना की खबर लगी तो युवक की पत्नी को सूचना दी.


इस घटना से ग्रामीणों में भी हड़कंप मच गया. स्थानीय ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया हैत, जहां युवक की गर्दन में गहरा जख्म होने पर हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल चिकित्सकों की टीम द्वारा युवक का उपचार किया जा रहा है. 


Reporter- Bhanu Sharma