Dholpur : तेज रफ्तार बस ने दो लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत
राजस्थान के धौलपुर जिले के दिहोली थाना क्षेत्र के राजाखेड़ा-धौलपुर सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार बस चालक ने दो लोगों को टक्कर मार दी.
Dholpur : राजस्थान के धौलपुर जिले के दिहोली थाना क्षेत्र के राजाखेड़ा-धौलपुर सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार बस चालक ने दो लोगों को टक्कर मार दी. दुर्घटना में 38 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दो घटना को अंजाम देकर बस चालक मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया है.
यह भी पढ़ें- Karauli: Drug तस्करों पर भारी पड़ रहा Operation Flush Out, स्मैक के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
दिहौली थाना प्रभारी बीधाराम ने बताया कि भंवर सिंह पुत्र पीतम सिंह और सुरेश पुत्र दाताराम निवासी भैसांव गांव दोनों रिश्ते में साढू भाई हैं. जो मरैना गांव में अपनी बुआ सास के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आए थे. अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद सुरेश अपने साढू भाई भंवर सिंह और उसकी पत्नी ज्ञान देवी को बाइक से वापस धौलपुर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में सहजपुर की पिपरी गांव के पास बाइक सवार सब्जी खरीदने रुक गए.
बाइक सवार दोनों जने जैसे ही बाइक पर बैठे तो राजाखेड़ा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही सवारियों से भरी बस ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में भंवर सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दूसरा साथ सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गया. बस भी बेकाबू होकर खेतों में पलटने से बच गई. उधर बस चालक हादसे को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें- Karauli News : खूनी संघर्ष में 15 लोग घायल, मारपीट के बाद फाड़े महिलाओं के कपड़े
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल एवं मृतक को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया. उधर मृतक के परिजनों में युवक की मौत से कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. बस को जप्त कर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.
रिपोर्ट : प्रदीप सोनी