Dholpur: वारदात के इरादे से खड़ा था युवक, पुलिस ने पकड़ा तो मिली अवैध राइफल और कारतूस
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध 315 बोर की राइफल (Rifle) के साथ पांच जिंदा कारतूस (Cartridges) और पांच खाली कारतूस बरामद किए हैं.
Dholpur: धौलपुर जिले की कंचनपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध 315 बोर की राइफल (Rifle) के साथ पांच जिंदा कारतूस (Cartridges) और पांच खाली कारतूस बरामद किए हैं. गिरफ्तार बदमाश इलाके में किसी वारदात करने की फिराक में घूम रहा था.
कंचनपुर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले भर में बदमाशों, डकैतों और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्यवाही कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया स्थानीय पुलिस के जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना इलाके के गांव अलीगढ़ मोड पर एक बदमाश वारदात के इरादे से घूम रहा है.
यह भी पढ़ें- बच्चों की वैक्सीन पर सीएम गहलोत का ट्वीट, कहा- मुझे प्रसन्नता हैं कि पीएम ने हमारी मांग को स्वीकार कर घोषणा की
मुखबिर की सूचना पर थाना हाजा से टीम गठित कर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शातिर बदमाश 20 वर्षीय चंदू उर्फ अजय सिंह पुत्र महावीर गुर्जर निवासी डोयलेन का पुरा मजरा धोन्ध को घेराबंदी कर दबोच लिया. उन्होंने बताया पूर्व में बदमाश के खिलाफ संगीन धाराओं में अभियोग दर्ज है. बदमाश के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.
वहीं पुलिस ने बताया पकड़ा गया बदमाश ईनामी डकैत केशव गुर्जर गैंग का सदस्य रहा है. पूर्व में डकैत केशव गुर्जर गैंग और पुलिस के बीच मुनाखिर के जंगल में हुई मुठभेड़ में शामिल था. उन्होंने बताया बदमाश से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान के दौरान महत्वपूर्ण वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.
Repoter- Bhanu Sharma