Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले में देर रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस ने 4 बदमाशों को पकड़ा है. इस दौरान चारों बदमाश के एनकाउंटर में उनके पैर में  गोली लगी है. पकड़े गए बदमाशों में विनोद पथेना,चंदू देशवाल,प्रेमवीर टप्पल और भीमा टप्पल शामिल है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें कौन है बदमाश विनोद पथैना 
विनोद पथैना के खिलाफ राजस्थान और अन्य राज्यों में करीब 26 मुकदमे हैं. भुसावर थाने में पथैना के खिलाफ हत्या और डकैती के गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं. इसके राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब राज्यों के अलग-अलग गिरोह के बड़े अपराधियों से संपर्क भी हैं. 


इन वारदातों को भी दे चुका अंजाम
16 जून 2020 को उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिले के गांव भौंरा गौरवा के पास हरी लक्ष्मी एलॉयल प्राइवेट लिमिटेड के स्वामी सुरेंद्र कुमार जिंदल का स्कॉर्पियो सवार वर्दीधारी बदमाशों ने अपहरण किया था. बदमाशों ने खुद को एसओजी से बताया और मारपीट कर उनकी ही गाड़ी में डालकर ले गए. एक स्कॉर्पियो पीछे चल रही थी.
वहीं, कारोबारी के फोन से पत्नी लक्ष्मी से फिरौती मांगी गई. लक्ष्मी छह लाख रुपये देकर पति सुरेंद्र को छुड़ा लाई थी. इस मामले में उस समय विनोद पथैना को गिरफ्तार किया गया था. 


करीब तीन माह पहले फिरौती के 50 लाख रुपये नहीं देने पर जयपुर के शिप्रा पथ पर रहने वाले बिल्डर देवेंद्र गुप्ता को भरतपुर के हिस्ट्रीशीटर बदमाश विनोद पथैना के गुर्गे पहुंच गए थे. पुलिस ने मामले में विनोद पथैना के गुर्गे पथैना भुसावर निवासी ओमवीर उर्फ मोनू, गांव कबई नदबई निवासी सुशील चौधरी, पथैना भुसावर निवासी नटवर चौधरी को गिरफ्तार किया था. इनमें ओमवीर उर्फ मोनू के कब्जे से एक पिस्टल व 5 कारतूस बरामद किए थे, जो विनोद पथैना का चाचा का लड़का निकला था. 


कुछ माह पहले भरतपुर नगर निगम के पार्षद विष्णु मितल से पांच लाख रुपये की रंगदारी विनोद पथैना ने ही मांगी थी. 


बता दें कि ये चारों बदमाश भरतपुर में 23 फरवरी को लाला पहलवान नाम के शख्स को जिम से लौटते वक्त रास्ते में 5 गोलियां मारी थी और उसके साथ मारपीट की थी, उसी समय से ये फरार चल रहे थे. 


यह भी पढ़ेंः उदयपुर में 72 साल के बुजुर्ग ने 12 साल की मासूम को स्कूल के शौचालय में ले जाकर किया दुष्कर्म