Bayana: भरतपुर क्षेत्र के रूपवास के गांव महलपुर काछी के निकट रॉयल्टी के नाके पर रसीद कटवाने को लेकर हुए विवाद में ट्रैक्टर-ट्रॉली में अवैध खनन कर पत्थर ले जा रहे अवैध खनन कर्ताओं ने नाकेदारों से मारपीट कर दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ हीं, नाके पर मौजूद नकदी लूट ली. इतना ही नहीं इन लोगों ने नाकेदारों को जान से मारने की नीयत से झोपड़ी को भी आग लगाकर जला दिया.  मारपीट में रॉयल्टी के पांच नाकेदार घायल हो गए. 


जानकारी के अनुसार, शाम के समय करीब आधा दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में अवैध खनन कर रुदावल की ओर से भरतपुर की ओर पत्थर और स्टोन डस्ट भरकर ले जा रहे थे.  


महलपुर काछी पर रॉयल्टी के नाके पर नाकेदारों ने इनसे रॉयल्टी की रसीद कटवाने के लिए कहा, जिस पर इन लोगों ने रसीद कटवाने से मना करते हुए नाकेदारों से गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. इस पर अवैध खननकर्ताओं और नाकेदारों में झगड़ा हो गया. 


झगड़े को लेकर अवैध खनन कर ट्रैक्टर-ट्रॉली में पत्थर भरकर ले जा रहे चालकों ने इसकी जानकारी अपने गांव के लोगों को दी, जिस पर दर्जनों की संख्या में ग्रामीण हाथों में लाठी-डंडे और अन्य हथियार लेकर मौके पर पहुंच गए. इन लोगों ने आते ही नाकेदारों से मारपीट करना शुरू कर दिया. साथ हीं, नाके पर मौजूद रसीद काटे जाने वाली नकदी भी लूट ली.  


इतना ही नहीं इन लोगों ने नाकेदारों को जान से मारने की नियत से झोपड़ी में आग लगा दी, जिससे उसमें रखी रॉयल्टी की कई रसीदें और अन्य दस्तावेज जल गए. वहीं, नाकेदार बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर भागने में सफल हुए. मारपीट में रॉयल्टी के पांच नाकेदार घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस मौके के लिए रवाना हुई, जिसकी जानकारी मिलते ही अवैध खनन कर अपने ट्रैक्टरों में पत्थर भरकर ले जा रहे हैं अवैध खननकर्ता मौके से भाग गए. 


Reporter- Devendra Singh


यह भी पढ़ेंः गर्मी में बंटे का दिया लालच, कुल्हाड़ी से काटा.... कुएं में फेंका