Karauli: डरूआ पुरा कोसरा गांव के प्राथमिक विद्यालय भवन निर्माण की मांग
समस्या को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति से अवगत कराते हुए नवीन भवन निर्माण की मांग की है.
Karauli: स्थानीय पंचायत समिति क्षेत्र की सौरया ग्राम पंचायत के डरूआ पूरा कोसरा गांव के प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर हाल है. इसके चलते विद्यार्थियों और स्टाफ को परेशानी झेलनी पड़ रही है.
इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति से अवगत कराते हुए नवीन भवन निर्माण की मांग की है.
यह भी पढे़ं- Horoscope: शनिवार को इन राशियों पर खूब बरसेगी शनिदेव की कृपा, जानें अपना राशिफल
ग्रामीण अजय सिंह, श्रीफल, राजा राम, सियाराम ,राम वीर, चैनसिंह सहित अन्य की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर अवस्था में है पूर्व में 3 वर्ष तक यह जलमग्न रहा, जिससे विद्यालय की दीवारें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. फर्श पूरा खराब हो गया है, वहीं, विद्यालय में जहरीले कीड़े भी निकलते रहते हैं. पानी भरा रहने के कारण विद्यालय की छत भी खराब हो चुकी है. लोहे के सरिया खराब हो चुके हैं तथा प्लास्टर गिरता रहता है विद्यालय का भवन भी क्षतिग्रस्त होने के साथ फर्नीचर भी क्षतिग्रस्त है ग्रामीणों ने कलेक्टर से भवन का भौतिक रूप से जांच करा कर नवीन विद्यालय भवन निर्माण कराने की मांग की है.
क्या कहना है ग्रामीणों का
ग्रामीणों ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही जांच कराकर आगे की कार्यवाही की जाएगी. ग्रामीणों ने बताया कि समस्या को लेकर पहले अन्य अधिकारियों को भी उन्होंने अवगत कराया लेकिन कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई. स्कूल भवन क्षतिग्रस्त होने के चलते यहां पर पढ़ने वाले बच्चों और अन्य कर्मचारियों को भी जान का जोखिम रहता है. ऐसे में विद्यालय भवन का जल्द ही निर्माण कराया जाना चाहिए जिससे बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.
Reporter- आशीष चतुर्वेदी