राजस्थान से जाकर केरल की सड़कों पर बेचती थी गुब्बारे, रातों-रात बनी मॉडल, जानें पूरी कहानी

आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसी जगह बन चुकी है, जो रातोंरात किसी को भी फर्श से अर्श पर तो अर्श से फर्श पर ले आती है. हमारे बीच कई ऐसे उदाहरण मौजूद हैं. आज हम बात कर रहे हैं किस्बू की.

विनीता कुमारी Mar 13, 2022, 18:23 PM IST
1/5

सोशल मीडिया ने बनाया स्टार

आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसी जगह बन चुकी है, जो रातोंरात किसी को भी फर्श से अर्श पर तो अर्श से फर्श पर ले आती है. हमारे बीच कई ऐसे उदाहरण मौजूद हैं. आज हम बात कर रहे हैं किस्बू की. 

2/5

रातों-रात स्टार बनी किस्बू

रानू मंडल, बसपन का प्यार गाना गाकर फेमस हुए सहदेव दिरदो ता कच्चा बादाम सिंगर भुबन बड्याकर की, जिन्होंने शायद ही कभी सोचा होगा कि इंटरनेट पर वो इस तरह से वायरल होंगे कि रातोंरात ही स्टार बन जाएंगे. अब इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ चुका है, जो है किस्बू.

3/5

राजस्थान से जॉब के लिए आई केरल

राजस्थानी परिवार से ताल्लुक रखने वाली किस्बू रोजगार की तलाश में अपनी मां के साथ राजस्थान से केरल आ गईं और यहां रोड पर गुब्बारे बेच कर अपना जीवनयापन करती थीं. वहीं फोटोग्राफर अर्जुन कृष्ण ने केरल में अंडालूर कावु फेस्टिवल में किस्बू को देखा और गुब्बारे के साथ उनकी फोटो क्लिक कर ली. 

4/5

किस्बू बनी मॉडल

अर्जुन ने वह फोटो अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की जो कुछ ही देर में इंटरनेट पर वायरल हो गई और वह रातोंरात स्टार बन गईं. किस्बू एक गुब्बारे बेचने वाली से अब एक मॉडल बन चुकी हैं.

5/5

मेकओवर फोटो

arjun__krishnan और photoman_official नामक इंस्टाग्राम पेज से किस्बू की कई मेकओवर फोटो शेयर की गई है, जिसे देखकर सभी हैरान हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link