Bharatpur: भरतपुर के सेवर थाने इलाके में रविवार को उस समय बवाल हो गया, जब हिन्दूवादी संगठन के लोग और आमजन पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और विरोध प्रदर्शन करते हुए हनुमान चालीसा पढ़ने लगे. लोगों की मांग है कि पुलिस थाने में जो भगवान हनुमान की जो मूर्ति पुलिस ने जब्त कर मालखाने में रखी है, उसे लोगों के हवाले किया जाए. इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- ​दीया कुमारी के भाषण के बाद माइक के लिए भिड़े BJP नेता, वीडियो हुआ वायरल


लोगों का आरोप है कि एक राज्य मंत्री के इशारे पर यह सब किया गया है. लोगों की मांग है कि जब तक उन्हें मूर्ति नहीं मिलेगी तब तक वह थाने के सामने से नहीं हटेंगे और पुलिस थाने का घेराव कर बैठे रहेंगे. वहीं, मामले में पुलिस का कहना है कि कल रात को सेवर जैन मंदिर के पास पदम बिहार कॉलोनी में हनुमान मूर्ति की स्थापना की गई थी.


यह भी पढ़ें- शातिर: रास्ता पूछने के बहाने लोगों को रोकते फिर मोबाइल लेकर भाग जाते थे इमरान और समीम


लेकिन किसी ने देर रात ही कंट्रोल रूम को फोन कर सूचना दी कि मजार को हटाकर वहां पर हनुमान भगवान की मूर्ति की स्थापना कर दी गई है, सूचना पर सेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भगवान हनुमान की मूर्ति उठा लाई. जब इस बारे में लोगों और हिन्दू संगठनों का पता लगा तो वह सेवर थाने पर पहुंच गए और धरना देकर चालीसा पढ़ते लगे.


साथ ही मांग रखी कि उन्हें भगवान हनुमान की मूर्ति वापस दी जाए. लोगों का विरोध अभी भी बना हुआ है. पुलिस समझाइश कर रही है, लेकिन लोगों में खासा आक्रोश है. और लगातार विरोध प्रदर्शन और धरना जारी है.


Reporter- Devendra Singh