भरतपुर: सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव ने अपने विधानसभा क्षेत्र वैर के छोंकरवाड़ा में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यस्व लोकार्पण किया और जन समहू को सम्बोधित किया. इस सम्बोधन के दौरान मंत्री भजनलाल जाटव बेहद भावुक हो गए . उन्होंने मंच से सम्बोधन के दौरान कहा कि आज वह जो कुछ हैं वैर क्षेत्र की जनता की बदौलत हैं वैर की जनता उन्हें चुनकर विधायक बनाया. वैर के लोगों के प्यार और विश्वास की वजह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें अपनी केबीनेट में मंत्री बनाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर वह जनता को अपनी चमड़ी के जूते बनाकर पहनाये तो भी उनका एहसान वह उतार नहीं सकते हैं. भजनलाल ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के अनुशासित सिपाही हैं. पार्टी जो भी जिम्मेदारी उन्हें देती है उसे वह बखूबी निभाते हर. भजनलाल जाटव ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सहित आने वाले बजट का लेकर भी अपने विचार रखें. उन्होंने कहा कि राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस पार्टी में चल रही अंदरुनी गुटबाजी भी खत्म हो गई है. पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता आज विधानसभा चुनावों के लिए तैयारियों में जुट गए हैं. राज्य में 2023 में कांग्रेस रिपीट होने जा रही है.


यह भी पढ़ें: IRCTC Status Update: भारतीय रेलवे ने 271 ट्रेनों को किया कैंसिल, कहीं आपकी ट्रेन भी इस लिस्ट में तो नहीं!


मंत्री ने सीएचसी का भी किया लोकार्पण


इससे पहले मंत्री भजनलाल जाटव ने छोकरवाडा कलां से धौलपुर बाया भुसावर-वैर-बयाना सड़क चौड़ाई करण का शिलान्यास किया और पीएचसी को सीएचसी का दर्जा प्राप्त होने पर उसका लोकार्पण भी किया. इसके अलावा ग्राम पंचायत के द्वारा कराए गए अनेक विकास कार्यों का उद्घाटन एव शिलान्यास किया. कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव का क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने पुष्पमाला, चांदी का मुकुट एवं शॉल उड़ा कर स्वागत किया. इस अवसर पर पूर्व प्रधान तोताराम गुर्जर, उप प्रधान महेश मीणा,एडवोकेट राजाराम भूतोली,सरपंच प्रतिनिधि गिरिराज सिंह, नगर पालिका भुसावर चेयरमैन प्रतिनिधि प्रकाशचंद जाटव, जगदीश जैमन आदि मौजूद रहे.