भरतपुर में 12 सितंबर को सैनी समाज द्वारा रेल रोको आंदोलन की घोषणा के बाद हरकत में आया पुलिस प्रशासन
Bharatpur: सैनी समाज आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा 12 सितम्बर को आंदोलन की चेतावनी दी है. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि सैनी समाज की मांगों को राज्य सरकार के समक्ष रखा जायेगा.
Bharatpur: सैनी समाज आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा 12 सितम्बर को आंदोलन की चेतावनी को मद्देनजर रखते हुए पुलिस एवं जिला प्रशासन के आला अधिकारियों एवं सैनी समाज आरक्षण संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों के मध्य सौहार्दपूर्ण वातावरण में बुधवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में आरक्षण के संबंध में प्रभावी कार्यवाही करने एवं आंदोलन को स्थगित किये जाने के संबंध में वार्ता की गई.
सैनी समाज को अधिकारियों ने दिलाया भरोसा
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि सैनी समाज की मांगों को राज्य सरकार के समक्ष रखा जायेगा. उन्होनें संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि समाज आरक्षण की मांग को लेकर अपने आंदोलन को शांतिपूर्ण रखें एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखें जिस पर समिति के पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किये जाने का भरोसा दिलाया.
वार्ता के दौरान ये रहे मौजूद
वार्ता के दौरान संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव, जिला कलक्टर आलोक रंजन, जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन सुरेश कुमार यादव, संघर्ष समिति के प्रतिनिधि इन्द्रराज सैनी, मुरारी लाल, छुट्टन लाल, भवानी शंकर, बनय सिंह, पुरूषोत्तम एडवोकेट, वसुधैव, सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे.
राजस्थान में फिर सुलगने लगी आरक्षण की आग
राजस्थान में फिर आरक्षण की आग सुलगने लगी है. राजस्थान में कुशवाहा माली सैनी मौर्य जातियां 12% आरक्षण की मांग कर रही है. आरक्षण की मांग को लेकर कुशवाहा,माली ( फुले ) आरक्षण संघर्ष समिति की धौलपुर में हुई महापंचायत में आंदोलन के तहत 12 सितम्बर से रेल रोको आंदोलन की चेतावनी दी थी और निर्णय लिया गया है की भरतपुर के उच्चैन थाना क्षेत्र के गांव सहना में 12 सितम्बर से अंदोलन किया जायेगा.
आंदोलनकारियों का कहना
इस मौके पर आरक्षण संघर्ष समिति के सहसंयोजक वासुदेव प्रसाद कुशवाहा ने बताया की आज प्रशासन ने वार्ता के लिए बुलाया है हमारी 31 लोगों की टीम वार्ता के लिए यहां आई है. वैसे 12 सितम्बर से आंदोलन को लेकर हम सभी तैयारियां कर चुके है पूरे प्रदेश से हमारे लोग आयेंगे. हमने 12 जून को भी आंदोलन किया था हाईवे पर जाम लगाया था लेकिन हमें आश्वासन दिया गया था की 1 महीने के अंदर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे. हम जानना चाहते थे की हमारी आरक्षण की मांग वाली फाइल का क्या हुआ. हमने बीच में कई बार लिखित में भी दिया, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा टाइम नहीं दिया गया.
ये भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा से पहले कांग्रेस अध्यक्ष के नाम पर मुहर ! अशोक गहलोत ने दिया ये बड़ा बयान
हमारे द्वारा किये गए आंदोलन व चक्का जाम का कोई असर नहीं हुआ इस लिए धौलपुर में महापंचायत कर 12 सितम्बर से रेल रोको की घोषणा की गई. आज प्रशासन ने वार्ता के लिए बुलाया है वार्ता हुई है अगर 11 तारीख से पहले हमरी वार्ता मुख्यमंत्री या जिम्मेदार प्रशासनिक सचिव के साथ हमारी वार्ता कराई जाये नहीं तो हमने आंदोलन की पूरी तैयारी कर ली है.
क्या कहना है अधिकारी का
संभागीय आयुक्त संवर वर्मा ने बताया है की 12 सितम्बर से आंदोलन की चेतावनी दी है उसके सन्दर्भ में इनको वार्ता के लिए बुलाया है और समझाइश की जा रही है वार्ता अभी जारी सकारात्मक वार्ता की जा रही है इनके द्वारा प्रतिनिधि मंडल की लिस्ट हमको दी जा रही है और आज हमारी इन लोगों से सार्थक वार्ता हो जाएगी.