Rajasthan Crime: भरतपुर जिले के बयाना कस्बे में श्याम सरोवर कॉलोनी के पास जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों सहित पथराव करते हुए हमला बोल दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


वहीं बचाव में एक पक्ष ने लाइसेंसी हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर बाजार में दहशत फैला दी. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष एक दूसरे को मारने पर उतारू हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची बयाना कोतवाली पुलिस व SSP बयाना हरिराम कुमावत ने दोनों पक्षों को समझाया और मामला शांत कराया.



इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया. पूरा विवाद जमीन पर कब्जे को लेकर हुआ. इसी वजह से रविवार को दो पक्ष आमने-सामने हो गए. झगड़े के दौरान एक पक्ष ने लाइसेंसी पिस्टल से करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग कर दी.



वहीं दूसरे पक्ष ने भी जमकर लाठियां लहराई. एक पक्ष ने मोटर गैराज में भी आग लगा दी और दुकान के शीशे फोड़ दिए. इससे लोगों में दहशत फैल गई.



SSP हरिराम कुमावत ने बताया कि भागसिंह सूपा और समन्दर गुर्जर ( थाना डांग) के बीच जमीनी विवाद हो गया. जिसमें दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. जिसके बाद एक एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी.मौके पर पुलिस बल तैनात है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.



पढ़िए भरतपुर से एक और खबर



भरतपुर की रुदावल C.H.C (Community Health Center) में एक लापरवाही का मामला सामने आया है. जब एक व्यक्ति अपनी भतीजी के इलाज के लिए उसे अस्पताल लेकर पहुंचा तो, वहां मौजूद नर्सिंगकर्मी ने उसे यह कहकर वहां से लौटा दिया कि अस्पताल में टांके लगाने के लिए सुई-धागा नहीं है. इसलिए वह टांके नहीं लगा सकते हैं. वह बच्ची को भरतपुर RBM अस्पताल ले जाएं.  पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत विधायक, कलेक्टर, SDM और BCMO से की है.


पूरी खबर पढ़िए- Rajasthan News: C.H.C में बड़ी लापरवाही, नर्सिंगकर्मी बोला-टांके लगाने के लिए अस्पताल में सुई-धागा ही नहीं है, बिना देखे..'