Rajasthan Crime: भरतपुर के चिकसाना थाना इलाके में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों की बुरी तरह पिटाई कर दी. घटना में 3 व्यक्ति और 1 लड़की को गंभीर चोट आई है. आरोपी मारपीट करने के बाद फायरिंग करते हुए फरार हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


घायलों का इलाज आरबीएम अस्पताल में जारी है. पीड़ित पक्ष का गांव का किसी व्यक्ति से खेत के मेड को लेकर झगड़ा हुआ था. उस दौरान भी हमलावर विवाद में पीड़ित पक्ष के घर मारपीट करने के लिए पहुंचे थे.



घायल युवक गिरीश ने बताया कि वह सुबह कहीं काम से गया था जिसके बाद वह अपने गांव इकरन वापस आ रहा था. रेलवे फाटक पार करते ही दीपू, नरेंद्र, विनोद सहित 10 से 12 लोगों ने उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगा दी. जिसके बाद सभी लोग उसके साथ मारपीट करने लगे. सभी के हाथों में लोहे की पाइप और रॉड थी. गिरीश जैसे तैसे उन लोगों से छूट कर एक घर में छुप गया. इस घटना के बारे में पीड़ित के परिजनों को पता लगा तो वह मौके पर पहुंचे. 



पीड़ित के बताया कि आरोपियों ने उसके परिवार को भी पकड़ लिया. सभी ने उसके परिवार के लोगों के साथ मारपीट की, मारपीट करने के बाद हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. पीड़ित का कहना है कि हमला करने वाले लोगों से उसका कोई विवाद नहीं था. 8 से 10 दिन पहले उसका गांव के किसी व्यक्ति खेत के मेड को लेकर विवाद हुआ था. वह आपसी सहमति मामला सुलझ गया. उस मामले में भी यह लोग हमसे झगड़ने आये थे. आज हुए हमले में मानसिंह, विजय, प्रियंका के गंभीर चोट आई है. मानसिंह के सीने में हमलावरों ने लोहे की रॉड घुसा दी है.