Rajasthan Crime: इस वजह से आपस में भिड़े किन्नरों के दो ग्रुप, जमकर चले लात घूंसे और लाठियां
Rajasthan Crime: आपस में किन्नरों के दो ग्रुप भिड़ गए. जिसमें जमकर लात घूंसे और लाठियां चली. जानिए ये पूरा मामला क्या है और किस वजह से झगड़ा हुआ?
Rajasthan Crime: बधाई लेने के क्षेत्राधिकार को लेकर रविवार दोपहर बयाना कस्बे में किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए.
बीच सड़क पर दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे चले. झगड़े में तीन किन्नर चोटिल हो गए. फिलहाल घटना को लेकर एक पक्ष की ओर से पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया जा रहा है.
बयाना कस्बे में रहने वाले किन्नरों के समूह की मुखिया पूनम ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 1:00 बजे उन्हें सूचना मिली कि हिंडौन (करौली) के 7-8 किन्नरों का एक समूह फॉर व्हीलर लेकर बयाना कस्बे में आया हुआ है.
पूनम ने बताया कि ये ग्रुप कुंडा रोड स्थित अंबा टॉकीज के पास शादी विवाह वाले परिवारों से शगुन की बधाई ले रहा है. इस पर उनकी टीम की बेबी किन्नर अपने 4-5 साथियों के साथ मौके पर पहुंची.
साथ ही हिंडौन के किन्नरों से उनके क्षेत्राधिकार में आकर लोगों से बधाई लेने को मना किया गया. इस पर हिंडौन के किन्नर संजना, वंदना, मुस्कान ने लाठी-डंडों से उनपर हमला बोल दिया.
हमले में उनके ग्रुप की किन्नर बेबी सहित दो अन्य चोटिल हो गईं. आसपास के लोगों ने बमुश्किल उन्हें हिंडौन के किन्नरों से छुड़ाया.
पुलिस को सूचना देने पर हिंडौन के किन्नर अपनी फॉर व्हीलर गाड़ी से भाग गए.
ASI जितेंद्र शर्मा ने बताया कि किन्नरों के दो ग्रुपों में आपस में झगड़े की सूचना मिली है. जिस पर पीड़ित की ओर से लिखित शिकायत दी है उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है.