अग्निवीर भर्ती में 6000 युवा लेंगे भाग,भरतपुर के इस स्टेडियम में होगा आयोजन
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में 19 से 26 अगस्त तक सेना की अग्निवीर भर्ती आयोजित की जा रही है. जानकारी के मुताबिक इस प्रक्रिया में 6 हजार से ज्यादा अभयार्थियों के भाग लेने के अनुमान है.
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में 19 से 26 अगस्त तक सेना की अग्निवीर भर्ती आयोजित की जा रही है. जानकारी के मुताबिक इस प्रक्रिया में 6 हजार से ज्यादा अभयार्थियों के भाग लेने के अनुमान है. सेना भर्ती कार्यालय अलवर के अनुसार, भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में 19 से 29 अगस्त तक सेना भर्ती का आयोजन किया जायेगा.
लोहागढ़ स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती के दौरान विभन्न ट्रेड के अभ्यार्थी भाग लेंगे. भर्ती परीक्षण के दौरान डीग, धौलपुर, भरतपुर,अलवर, खैरथल-तिजारा, कोटपुतलवी के युवा इस भर्ती परीक्षा में भाग लेंगे.
जानकारी के मुताबिक,लोहागढ़ स्टेडियम में अभ्यार्थियों का प्रवेश रात 12 बजे किया जायेगा और कोडिंग जांच के बाद सुबह 3 बजे से शारीरिक क्षमताओं के साथ दौड़ का आयोजन किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक, 19 जुलाई को लिखित परीक्षा में पास हुआ अभ्यार्थियों की सुची जारी करेगी, जो रैली में भाग लेने वाले हैं.
रैली को लेकर प्रवेश पत्र www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी इस बेवसाइट से प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं. भर्ती स्थल पर एडमिट कार्ड और जरूरी दस्तावेंजों के साथ ही प्रवेश दिया जायेगा.
अभ्यार्थियों के लिए आने-जाने, खाने, रहने की सारी व्यावस्था प्रशासन के नजर में होगी. भर्ती स्थल पर लाइटिंग, हाईमास्क लाईट, कचरा ,एंबुलेंस मय चिकित्सकों की व्यवस्था, ई-मित्र की सारी व्यावस्था की जाएगी.
प्रशासन का सख्ता आदेश है कि किसी भी प्रकार से धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियों से बस कर रहें, किसी भी अभ्यर्थी की भर्ती उसकी योग्यता से की जाएगी.सभी सफल अभ्यार्थियों को ई-मेल द्वारा सूचित किया जा चुका है. फर्जी दस्तावेज लेकर प्रवेश करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई किया जायेगा.
यह भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 और वीर सावरकर को लेकर राजस्थान में सियासत गरमाई,जनिए क्या है पूरा मामला