Bharatpur: भरतपुर रेंज में आईजी गौरव श्रीवास्तव के निर्देशन में पुलिस का बड़ा ऑपरेशन किया गया.रेंज में 300 से अधिक पुलिस टीम दबिश दे रही है. इस दौरान लगभग 2000 अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.इनमें हार्डकोर क्रिमिनल,इनामी बदमाश,मुकदमों में वाछिंत वारंटी अपराधी,थानों के हिस्ट्रीशीटर,साइबर ठगी और खनन माफिया पर शिकंजा,अवैध हथियार और अवैध शराब कारोबार से जुड़े अपराधी भी शामिल हैं.पुलिस ने इन्हें अपने गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 10 साल से पुलिस थानों में दर्ज मुकदमों में वांछित अपराधी भी पकड़े गए हैं. सुबह 5 बजे से शुरू हुई कार्रवाई,डीजीपी उमेश मिश्रा व एडीजी क्राइम एम एन दिनेश खुद कर रहे है.मॉनीटरिंग,पुलिस थानों में जगह कम पड़ रही है.अब तक की रेंज में सबसे बड़ी कार्रवाई है.


भरतपुर रेंज ये अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है, जिसमें पुलिस ने एक बड़े आपरेशन के माध्यम से करीब 2 हजार वांछित अपराधियों पर नकैल कसी है. इस कार्रवाई के बाद से अपराधियों में हड़कंम मच गया है. बताया जा रहा है कि चुनावी साल में सीएम अशोक गहलोत प्रदेश में किसी भी तरह की अपराधिक गतिविधियों में संबंधित आरोपियों को नहीं छोड़ना चाहते हैं. ताकि राज्य में शांति व्यवस्था बनी रहे.


ये भी पढ़ें- Sikar: फतेहपुर का शानदार तरीके मनाया गया 573 वां स्थापना दिवस समारोह, सांस्कृतिक संध्या में तालियों की रही गूंज